ताजिया जुलूस में विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:19 PM

कटिहार. मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना परिसर में सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया है. एसडीपीओ सदर 1 अभिजीत सिंह सहित संबंधित थाना के थाना अध्यक्ष सुमन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष पंकज प्रताप, पुलिस निरीक्षक की एवं डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद, गणमान्य एवं प्रबुद्ध जनों के उपस्थिति के साथ बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान एसडीपीओ सदर ने उपस्थित लोगों को शांति व सोहार्द पूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. सभी मोहल्ले से निकलने वाले अखाड़ा कमेटी से खलीफा एवं सदस्यों की फोटो थाना में जमा करना अनिवार्य रहेगा. रूट चार्ट के आधार पर ही इमामबाड़ों से ताजिया जुलूस निकालेंगे. रूट व समय निर्धारण का अक्षरशः पालन करेंगे. ताजिया जुलूस में शामिल हुड़दंगी एवं सामाजिक तत्वों पर कमेटी अपनी पैनी नजर रखेंगे तथा इसकी जानकारी संबंधित थाना पुलिस पदाधिकारी को देंगे. ताजिया जुलूस या पहलाम के दौरान किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़नी चाहिए. ताजिया जुलूस के दौरान अगर विधि व्यवस्था बिगड़ती है तो पुलिस विधि संवत कार्रवाई के लिए बाध्य होगी. ताजिया जुलूस निकालने को लेकर खलीफाओं को लाइसेंस का वितरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version