युवा, महिला व छूटे हुए पात्र लोगों को मतदाता सूची में जोड़ें : आयुक्त
राजनीतिक दल बीएलए की नियुक्ति करने का आयुक्त ने दिया निर्देश
कटिहार. अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत निर्वाचक सूची आयुक्त सह प्रेक्षक संजय दूबे ने बुधवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में बीएलओ द्वारा प्राप्त किये जा रहे दावा एवं आपत्ति प्रपत्रों का अवलोकन किया. आयुक्त ने कटिहार सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा अनुसूचित जाति पूरब भाग व पश्चिम भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसा पश्चिम भाग, पश्चिम मध्य भाग, पूरब भाग, व पूरब-मध्य भाग के मतदान केंद्रों पर जायजा लिया एवं मतदाताओं से जानकारी प्राप्त किया. निरीक्षण के क्रम में उपस्थित बीएलओ के द्वारा उनके स्तर से लिंगानुपात के असंतुलन को दूर करने के लिए निर्धारित लक्ष्य एवं उनके द्वारा प्रगति के कार्यों की बारी-बारी से बीएलओ से समीक्षा की. मतदान केंद्रवार उपस्थित बीएलओ से उनके द्वारा पुनरीक्षण अवधि में प्राप्त किया जा रहे आवेदन एवं डिजिटलाईजेशन की स्थिति की जानकारी प्राप्त किया. साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 18- 19 वर्ष के युवा, महिला मतदाता एवं छुटे हुए सभी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन प्राप्त करें. राजनीतिक दल बीएलए की नियुक्ति करें
इसी क्रम में एनआइसी सभागार कक्ष आयुक्त सह प्रेक्षक की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व सभी अवर निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक आयोजित की गयी. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि में निर्वाचक सूची को स्वास्थ्य एवं पारदर्शी बनाने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से सहयोग का अनुरोध किया गया एवं सभी राजनीतिक से मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त करने का अनुरोध किया. सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से लिंगानुपात के असंतुलन को दूर करने, ईपी रेशियों को बढ़ाने के कार्य योजना की जानकारी सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से जानकारी ली गयी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साह, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया प्रमंडल संजुला कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एवं सभी एईआरओ एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है