बीएलटीएफ की बैठक में टीकाकरण पर जोड़
प्रखंड प्रमुख कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बीएलटीएफ की बैठक आयोजित
हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रमुख कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नीलू देवी ने किया. बैठक में गावी योजना तहत क्षेत्र में छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी. गावी योजना तहत पांच वर्ष तक के जीरो डोज से वंचित सभी बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण हो. इसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरसी ठाकुर ने कहा कि गावी योजना तहत जीरो डोज से छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण के लिए बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में उपस्थित लोगों को गावी के बारे में बताया गया. क्षेत्र में अभियान चलाकर ढेर माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को जो टीकाकरण से वंचित हैं. ऐसे बच्चों को चिन्हित के साथ खोज कर टीकाकरण करना है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की सहयोग की जरूरत है. ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके. बच्चों के शरीर में रोग प्रतिरक्षण के लिए टीके लगाए जाते हैं. जिससे बच्चों के शरीर को रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ती है. टीकाकरण से बच्चों में कई सक्रांमक बीमारियों की रोकथाम होती है. साथ ही समुदाय के स्वास्थ्य के स्तर में सुधार होता है. जन्म के समय बीसीजी टीका, पोलियो खुराक, डेढ़ माह में पेंटा का टीका व पोलियो खुराक, ढाई माह में पेंटा टीका, पोलियो खुराक, साढे़ तीन माह में पेंटा टीका, पोलियो खुराक, नौ माह में खसरे का टीका व विटामिन ए की खुराक दिलाना चाहिए. इसके अलावा नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को छह-छह माह के अंतराल में विटामिन ए की नौ खुराक देनी चाहिए. बैठक में जिला से आये प्रतिरक्षण पदाधिकारी सोरेनजीत सरकार, सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ सुभान अली, वार्ड सदस्य नीरा देवी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, डब्लूएचओ के मॉनिटर सुजीत कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है