Loading election data...

दिल्ली दीवानगंज की महिलाओं को प्रसव कराने बाहर नहीं जाना पड़ेगा

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिल्ली दीवानगंज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 7:04 PM

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन, अमदाबाद. प्रखंड के लखनपुर पंचायत में मुखिया श्वेता राय, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिल्ली दीवानगंज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन बेड का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नये भवन का निर्माण किया गया है. जिसका आज विधि वक्त उद्घाटन किया गया. बीडीओ ने बताया कि 1.30 करोड़ की लागत राशि से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिल्ली दीवानगंज का निर्माण हुआ है. लखनपुर की मुखिया श्वेता राय ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से प्रसव कराने के लिए गर्भवती महिलाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा. मौके पर डॉ रंजन कुमार, बीएमई चंदन कुमार, स्वास्थ्य कर्मी अरुण कुमार गांधी, बीएमसी नवीन कुमार गौतम, वार्ड सदस्य जनार्दन मंडल, फूल कुमार मंडल, देवनारायण रजक, अणुव्रत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version