23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन सक्रिय

शहर में नौ से लेकर 14 अक्तूबर तक लागू रहेगा ट्रैफिक नियम

कटिहार. दुर्गापूजा में कटिहार शहरी क्षेत्र में भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने तथा यातायात व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन के स्तर शुरू कर दी गयी है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक की ओर से यातायात व्यवस्था की निगरानी व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है. दुर्गापूजा पर्व के अवसर पर कटिहार शहर में यातायात व्यवस्था का संचालन एवं वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था नौ अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक (संध्या 04:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक) रहेगी. शहीद चौक से दुर्गा मंदिर जाने वाले वाहन का पार्किंग मंगल बाजार स्थित डाकबंगला पार्किंग, महेश्वरी एकेडमी इंडोर स्टेडियम में होगा. जहां से श्रद्धालु पैदल रास्ते से दुर्गा मंदिर जायेंगे. वापसी में उक्त वाहन हरदयाल चौक पानी टंकी होते हुए एमजी रोड तथा शहीद चौक की ओर आयेंगे. शहीद चौक से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की ओर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन से बाटा चौक, न्यू मार्केट, अनाथालय रोड चन्द्रमा चौक होते हुए मुफ्फसिल की ओर निकलेंगे. जबकि मुफ्फसिल की ओर से आने वाले वाहन का पार्किंग केबी झा कॉलेज में होगा. जहां से श्रद्धालु पैदल ही दुर्गा मंदिर जायेंगे तथा वैसे वाहन (केवल दो पहिया) जो एमजी रोड आना चाहते है. वे अनाथालय रोड होते हुए हरदयाल चौक होते हुए पानी टंकी वाले रास्ते से होकर एमजी रोड होते हुए शहीद चौक तक जायेंगे. सुर तुलसी कॉलेज मोड़ के पास से आने वाले तीन पहिया एवं बड़े वाहन का पार्किंग डीएस कॉलेज होगा. जहां से केवल दो पहिया वाहन पटेल चौक, हरदयाल मोड़ होते हुए महेश्वरी एकेडमी में अपना वाहन पार्क कर पैदल ही दुर्गास्थान जायेंगे. शहीद चौक से संग्राम चौक तक जाने वाले वाहन मंगल बाजार स्थित डाकबंगला पार्किंग, रेलवे स्टेशन पार्किंग में वाहन पार्क कर संग्राम चौक तक जायेंगे. जहां से वे ड्राईवर टोला, केबी झा कॉलेज होते हुए दुर्गास्थान जायेंगे. शहीद चौक से एलडब्लूसी क्लब जाने वाले वाहन का पार्किंग राजेंद्र स्टेडियम तथा नगर निगम में होगा. जहां से आगे केवल दो पहिया वाहन जायेंगे, जो कालीबाडी, पावर हाउस, मेयर हाउस से दाये होकर अरगड़ा चौक तक जायेंगे तथा वापसी में अरगड़ा चौक स्थित सुलभ शौचालय के बगल स्थित रास्ते से होकर जुट मिल, महिला कॉलेज, पावर हाउस मोड़ होते हुए राजेन्द्र स्टेडियम के रास्ते शहीद चौक जायेंगे. अरगडा चौक से एलडब्लूसी क्लब की ओर का रास्ता केवल पैदल श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. जबकि मनिहारी तथा शरीफगंज की ओर से एलडब्लूसी क्लब आने वाले बड़े वाहन का पार्किंग नाक नं-02 के पास होगा तथा जहां से आगे केवल दो पहिया वाहन जायेंगे, जो आगे झुलनिया मोड़ के पास स्थित जुट मिल में वाहन पार्क कर पैदल एलडब्लूसी क्लब जायेंगे. मनिहारी से सहायक थाना की ओर जाने वाले वाहनों का पार्किंग बरमसिया स्थित मैदान में होगा. कोलासी की ओर से शहर की ओर आने वाले वाहन का पार्किंग एससी, एसटी महिला थाना कैम्पस में होगा. इसके आगे शहर की ओर जाने के लिए श्रद्धालु शहर में चलने वाले सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे. रौतारा की ओर से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन पुलिस केन्द्र से आगे प्लस टू उच्च विद्यालय बीएमपी सात कटिहार के प्रागंण में क्रमबद्ध तरीके से वाहन पार्क करेंगे तथा इसके आगे शहर की ओर जाने के लिए श्रद्वालु शहर में चलने वाले सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करेंगे. वैकल्पिक तौर पर वाहन मालिक फोरलेन होते हुए सुरतुलसी कॉलेज मोड़ से अन्दर शहर की ओर जाकर डीएस कॉलेज में वाहन पार्क कर सकेंगे. उदामारेखा, तीनगछिया बाजार समिति की ओर से प्रवेश करने वाले वाहनों का पार्किंग काली मंदिर वाले पार्क में होगा. जहां से केवल दो पहिया वाहन चौधरी मोहल्ला चौक होते हुए यज्ञशाला, शिवमंदिर चौक व अरगड़ा चौक तक जायेंगे अथवा चौधरी मुहल्ला चौक होते हुए पटेल चौक, हरदयाल मोड़ होते हुए महेश्वरी एकेडमी में अपना वाहन पार्क कर दुर्गा स्थान की ओर जायेंगे. न्यू मार्केट से अरगड़ा चौक एलडब्लूसी क्लब जाने के लिए दो पहिया वाहन क्वालिटी चौक, चौधरी मेडिकल, बिनोदपुर रोड से मेयर हाउस मोड़ तक जायेंगे. जहां से आगे अरगड़ा चौक तक जा सकेंगे. एमजी रोड से बनिया टोला का रास्ता केवल पैदल श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. जबकि ऋषि भवन की ओर से भी बनिया टोला का रास्ता केवल पैदल श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा. अरगड़ा चौक से शहीद चौक जाने के लिए ऋषि भवन रोड होते हुए सीधे पानी टंकी से एमजी रोड के रास्ते शहीद चौक जायेंगे. जबकि दुर्गा मंदिर की ओर जाने वाले श्रद्धालु बनिया टोला, नगरपालिका मध्य विद्यालय के बगल से होते हुए हरदयाल चौक से दुर्गा मंदिर तक चले जायेंगे. चौधरी मोहल्ला से शिव मंदिर चौक का रास्ता केवल दो पहिया वाहन के लिए खुला रहेगा, जो आगे शिव मंदिर चौक से बायें होकर अरगड़ा चौक तक जायेगा. जबकि सीधे दायें होकर ऋषि भवन होते हुए पानी टंकी चौक तक जायेगा. शिव मंदिर चौक से बड़ा बाजार की ओर नो इंट्री रहेगी. जबकि बड़ा बाजार की ओर से शिवमंदिर चौक का प्रवेश दौलतराम चौक से होगा. यह है पार्किंग स्थल दुर्गापूजा को लेकर शहर के एससी-एसटी थाना परिसर, डाक बंगला के पास, बरमसिया, नगर निगम के पास, राजेन्द्र स्टेडियम, रेलवे स्टेशन (संग्राम चौक के पास), झुलनिया मोड़, डहेरिया, राजेन्द्र आश्रम, डीएस कॉलेज, काली मंदिर (तिनगछिया रोड), महेश्वरी एकेडमी, इंडोर स्टेडियम, केबी झा, कॉलेज, जीआरपी (रेलवे स्टेशन परिसर), अरगड़ा चौक स्थित मैदान में पार्किंग स्थल बनाया गया है. यह है ड्रॉप गेट की सूची यातायात व्यवस्था को लेकर कई स्थानों पर ड्राप गेट बनाया गया है. यातयात पुलिस उपाधीक्षक की ओर से जारी ट्रैफिक प्लान के अनुसार मैथिल टोला मोड़, एससी-एसटी थाना, पुलिस लाइन गेट के आगे सिरसा मोड़, मनिहारी मोड़, बरमसिया, जीआरपी चौक, पीएनटी चौक, लोहिया नगर, ललियाही ईदगाह, नाका नं 02, झुलनिया मोड़, अरगड़ा चौक, काली मंदिर तिनगछिया, डीएस कॉलेज, आनाथालय रोड, कदम गाछ के पास (अनाथालय रोड), सत्संग मंदिर बैगना नहर, केबी झा व चन्द्रमा चौक पर ड्राप गेट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें