14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन गांव की ओर का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: प्रभारी डीएम

प्रशासन गांव की ओर का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें: प्रभारी डीएम

– जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा प्रतिनिधि, कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार को अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में खासकर मंगलवार तक चलने वाले प्रशासन चले गांव की ओर कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया. प्रभारी डीएम ने कहा कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में प्रशासन चली गांव की ओर अभियान के तहत पात्र लाभुकों को विकास व कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करें. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को लेकर जिन पंचायत पंचायत का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. उस पंचायत में विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायें. बैठक में प्रभारी डीएम ने क्रमवार विभिन्न विभाग यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, सामाजिक सुरक्षा, आइसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, नगर निगम, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, मद्य निषेध, राजस्व, बन्दोबस्त, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, पथ निर्माण प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का क्रमवर समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में अल्पसंख्यक के कल्याणार्थ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्कील डेवलपमेंट को लेकर विभिन्न चयनित प्रोजेक्ट के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, विभिन्न प्रखंडों में उच्च विद्यालय भवन का निर्माण, छात्रावास का निर्माण के लिए जमीन का चिन्हित करना, फोकानिया, मौलवी में पास किये हुए छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन राशि देना, तलाकशुदा महिलाओं आदतन रिपोर्ट के आधार पर निष्पादन, सभी छात्रावास का भौतिक निरीक्षण करना सहित अन्य स्किल डेवलपमेंट संस्थान का भवन निर्माण के अलावा पशुपालन विभाग के प्रखंड स्तर पर भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, पंचायत सरकार भवन निर्माण के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश बैठक में शिक्षा, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत जिले में रही छात्रावास का साफ सफाई, शुद्ध पेयजल की स्थिति एवं अन्य सुविधा के लिए भौतिक निरीक्षण करने का संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया गया. बैठक में स्वास्थ्य, नगर निगम, सहकारिता, ग्रामीण विकास, पर्यटन, पथ, ग्रामीण सड़क, भवन निर्माण से संबंधित सभी नोडल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि अपने-अपने विभागों तथा क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण करते हुए अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षात्मक बैठक करके रिपोर्ट को जिला मुख्यालय को भेजा जाय. ताकि मुख्य सचिव पटना की ओर से वीडियो कांफ्रेंस में अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर कार्यों की समीक्षा की जायेगी. सभी विभागों के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने कार्यों की प्रत्येक दिन प्रेस विज्ञप्ति बनाकर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को भेजा जाय. ताकि सभी कार्यों की सूचना आमजनों के बीच अद्यतन जानकारी उपलब्ध हो पाये. समय सीमा के भीतर कार्य को पूरा करें इस बैठक में डीएम ने सभी पदाधिकारियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रक्रियाधीन विकासात्मक कार्यों को विभाग के मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य का पूर्ण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के जिन पंचायत मनरेगा की ओर से खेल मैदान बनाया जा रहा है. उसका सतत निगरानी करते हुए मानक के अनुरूप समय सीमा के भीतर खेल मैदान का निर्माण सुनिश्चित कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें