भूमिहीनों को उजाड़ने के बजाय बसाने का काम करें प्रशासन : जूही

कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन के दी गयी नोटिस के विरोध में अंचल कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:43 PM

बारसोई. भूमिहीनों को उजाड़ने के बजाय बसाने का काम करें प्रशासन. कुछ स्थानीय लोगों के निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए भड़काने के उद्देश्य से की गयी शिकायत पर बार-बार नोटिस देकर भूमिहीनों को परेशान न करें. उक्त बातें भाकपा माले की महिला नेत्री जूही महबूबा ने मंगलवार को अंचल कार्यालय के समक्ष भूमिहीनों के साथ प्रदर्शन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित पुरिया गांव में बिहार सरकार खास की जमीन में कुछ भूमिहीन घर बनाकर कई पुश्तों से रहे है. वर्तमान में बिहार सरकार को उस जगह की कोई आवश्यकता भी नहीं है. पर स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा निजी स्वार्थ के लिए प्रशासन को भड़काकर इन भूमिहीनों के खिलाफ साजिश रची जा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अंचल प्रशासन इस मामले की स्थलीय जांच कर भूमिहीनों को आवास के लिए बासगीत पर्चा निर्गत करें. ताकि आगे से कोई भी असामाजिक तत्व इन भूमिहीन गरीबों को सताने की ना सोचे. उन्होंने कहा कि सरकार की भी ऐसी ही मनसा है कि भूमिहीनों को जो जहां बसे हुए हैं वहीं उनकी जमीन को बंदोबस्त कर दी जाय. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को उस जगह की बहुत जरूरत है तो वह पहले उन भूमिहीन लोगों को जमीन उपलब्ध कराये. उस पर मकान बना कर दें फिर जमीन खाली कराये. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस मामले को लेकर जूही महबूबा अंचल पदाधिकारी से उनके कार्यालय में मिली तथा इस पर स्थलीय जांच क जमीन बंदोबस्ती करने का आग्रह भी किया. मामले में अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर ने कहा कि मामले को लेकर स्थलीय जांच की जायेगी तथा वस्तु स्थिति को देखते हुए न्याय संगत निर्णय लिया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से आसमा खातून, रादूर रहमान, हकीमुद्दीन, भूदास, नूरुद्दीन, मंगलू, असदुल, शेरूल, मुस्तफा, मुस्ताक, चैतू आदि भूमिहीन लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version