प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का छोहार पंचायत में हुआ आयोजन
प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का छोहार पंचायत में हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, समेली. प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत के पंचायत सरकार भवन प्रांगण में सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया की छोहार पंचायत में स्थानीय प्रशासन गांव की ओर अभियान का आयोजन किया गया. शनिवार को बिहार सरकार के द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह के तहत क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया गया. योजनाओं से संबंधित समस्याओं को यथासंभव ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. प्रशासन की इस अनूठी पहल से लोगों की जिंदगी आसान बनाना ही हमारा लक्ष्य है. इस संबंध में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे. मौके पर बीडीओ सत्येंद्र सिंह, अंचलाधिकारी प्रियरंजन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामदाहीन प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह, विद्युत विभाग जेईई अवकाश कौशल, जीविका के बीपीएम प्रकाश सिंह, जीविका एसी खगेश कुमार, जीविका के सीसी सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीपक कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक शिवेश सिंह, रंजन पंडित, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बिपिन कुमार, पशु चिकित्सक़ राजेश कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अक्षय कुमार उर्फ़ गुड्डू कुमार, उप मुखिया संजय चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विलास हरि, सरपंच ज्योति देवी सहित वार्ड सदस्य व प्रतिनिधि ग्रामीण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है