असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर : थानाध्यक्ष
शांति समिति बैठक में पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
फलका. त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद को लेकर फलका थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने की. बैठक में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ शोमी पोद्दार उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक का मंच संचालन एमएलसी प्रतिनिधि संजय झा ने किया. बीडीओ ने कहा कि बकरीद पर्व आपसी भाईचारा और शांति का प्रतीक है. इस त्योहार को मुसलमान भाई आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार बकरीद के दिन ही हजरत इब्राहिम अपने ही पुत्र हजरत इस्माइल को खुदा के हुक्म पर कुर्बान करने जा रहे थे. तभी अल्लाह के मेहरबानी से उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया था. इसी याद में बकरीद मनाया जाता है. इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने आगे अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए सोशल मीडिया से बचने की बात कही. थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने कहा की पुलिस सभी जगहों पर क्षेत्र में गश्ती करती रहेगी. उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा किसी प्रकार की सूचना मिले तो आप अविलंब थाना को या वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित करें. अंचलाधिकारी शोमी पोद्दार ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील की. उन्होंने आगे अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए सोशल मीडिया से बचने की बात कही. पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी. शांति समिति की बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू, बिनोद मिर्धा, उप प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, उप मुखिया सेरुद्दीन, वार्ड सदस्य असजद आलम, राजू चौधरी, समाज सेवी इकराम, पंकज यादव, दिलीप यादव उपस्थित थे. त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद को लेकर फलका थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने की. बैठक में बीडीओ अमर कुमार मिश्रा, सीओ शोमी पोद्दार उपस्थित थे. शांति समिति की बैठक का मंच संचालन एमएलसी प्रतिनिधि संजय झा ने किया. बीडीओ ने कहा कि बकरीद पर्व आपसी भाईचारा और शांति का प्रतीक है. इस त्योहार को मुसलमान भाई आपसी भाईचारे के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार बकरीद के दिन ही हजरत इब्राहिम अपने ही पुत्र हजरत इस्माइल को खुदा के हुक्म पर कुर्बान करने जा रहे थे. तभी अल्लाह के मेहरबानी से उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया था. इसी याद में बकरीद मनाया जाता है. इसलिए उन्होंने शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने आगे अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए सोशल मीडिया से बचने की बात कही. थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने कहा की पुलिस सभी जगहों पर क्षेत्र में गश्ती करती रहेगी. उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की अपील करते हुए कहा किसी प्रकार की सूचना मिले तो आप अविलंब थाना को या वरीय पुलिस अधिकारी को सूचित करें. अंचलाधिकारी शोमी पोद्दार ने शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों से क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद मनाने की अपील की. उन्होंने आगे अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए सोशल मीडिया से बचने की बात कही. पर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी. शांति समिति की बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू, बिनोद मिर्धा, उप प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद आलम, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, उप मुखिया सेरुद्दीन, वार्ड सदस्य असजद आलम, राजू चौधरी, समाज सेवी इकराम, पंकज यादव, दिलीप यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है