Loading election data...

बकरीद को लेकर अलर्ट मोड प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी : एसपी

त्योहार को लेकर अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 10:39 PM

कटिहार. समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता की उपस्थिति में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी. बैठक में एसपी ने सभी पदाधिकारी से ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के त्योहार के समय विधि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्षों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी प्रखंडों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर लिया गया है और सभी जनप्रतिनिधियों से क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद के त्यौहार को संपन्न कराने को लेकर प्रशासन को हर संभव मदद करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही सभी स्थानीय थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व दण्डाधिकारी अपने क्षेत्रों के सभी प्रकार की गतिविधियों के संबंध में सूचना एकत्र कर वरीय पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी, कर्मचारी, ग्राम सेवक, पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं अन्य लोगों का भी सहयोग लेने तथा सभी थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले चिन्हित व्यक्तियों पर भी कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया. ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थलों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल, लाठी बल को अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर स समय उपस्थित रहने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्रों के जिन स्थानों पर बल की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. वहां पर थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष संबंधित थाना से चौकीदार व दफादार को तैनात करने तथा स्वयं भ्रमणशील रहकर गश्ती करने का निर्देश दिया गया. ताकि किसी प्रकार की विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके.

ईदगाह पर रखें विशेष निगरानी : प्रभारी डीएम

इस बैठक में प्रभारी डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को वैसे स्थान जहां बकरीद पर्व का सामूहिक नमाज अदा किया जायेगा. वहां विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. ताकि शरारती तत्वों की ओर से खासकर ईदगाह एवं मस्जिद तक आने जाने वाले रास्तों में किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश नहीं कर सके. उन्होंने सभी प्रखड स्तरीय पदाधिकारी यथा बीडीओ, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद के त्योहार संपन्न कराने का निर्देश दिया. साथ ही बकरीद पर्व के अवसर पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बकरीद के अवसर पर समाहरणालय के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. जिसका दूरभाष संख्या- 06452-239025, 239026 एवं 242400 है. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी यातायात को ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिस को एक्टीव मोड में रखने के साथ ही त्योहार के दौरान स्वयं भी भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था संचालित कराने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version