अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास में एडमिट कराना सुनिश्चित करें : डीएम

बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:04 PM

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण, पिछड़ा व अतिपिछड़ा कल्याण, आइसीडीएस व जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने डीएम को अवगत कराया कि कटिहार जिले में सभी पेंशनधारियों का मार्च 2024 तक का पेंशन की राशि उनके बैंक खाते में भेज दिया गया है. महाविद्यालयों में अध्ययनरत एवं व्यवसायिक के इच्छुक 404 दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया गया है. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस किसलय शर्मा ने मिशन शक्ति अंतर्गत जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में क्रमवार तरीके से विस्तृत जानकारी डीएम को दिया. जिसमें सर्वप्रथम वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत पीड़ित महिलाएं एवं किशोरी के लिए संचालित योजनाओं एवं उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. इसके साथ जिला कल्याण कार्यालय के अंतर्गत चल रही योजनाओं से अवगत कराया गया. जिसमें जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि 15 लाभुकों की पेंशन भुगतान फरवरी 2024 तक कर दिया गया है. बैठक में डीएम ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस को वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत पीड़ित महिलाएं व किशोरी को दी जाने वाली सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कर्मियों के चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने एवं वन स्टॉप सेंटर के भवन निर्माण को लेकर विभाग से संपर्क कर यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

छात्रावास का नियमित निरीक्षण का निर्देश

बैठक में डीएम ने मिशन शक्ति अंतर्गत अन्य योजना यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब, पालनाघर, अल्पावास गृह व सामाजिक पुनर्वास कोष योजना के सुचारू संचालन के लिए अग्रेत्तर कार्रवाई करने व जिला अंतर्गत शून्य-6 आयु वर्ग के कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उचित उपचार एवं बेहतर पोषण के लिए नजदीकी पोषण पुनर्वास केंद्र में एडमिट कराने का निर्देश दिया. ताकि जिले में कुपोषण जैसे गंभीर समस्या को कम किया जा सकें. डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित सभी छात्रावास को मूलभूत सुविधाओं प्रदान करने, प्रत्येक महीना छात्रावास का निरीक्षण करने तथा नये छात्रावास बनने के लिए आवंटित भूमि का भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला मिशन समन्वयक एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version