कुंभ जाने वाले रेल यात्रियों को सुविधा के लिए एडीआरएम स्टेशन पर रहे तैनात
कुंभ जाने वाले रेल यात्रियों को सुविधा के लिए एडीआरएम स्टेशन पर रहे तैनात
कटिहार कटिहार रेलमंडल से प्रयागराज की और जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ की स्थिति का जायजा एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने लिया. मंगलवार की रात स्टेशन पर पहुंच कर सीमांचल एक्सप्रेस के समय कटिहार रेल मंडल अंतर्गत महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेशन व प्लेटफार्म पर आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है. स्टेशन में रेल प्रशासन द्वारा लगातार भीड़ नियंत्रित हेतु उद्घोषणा कराई जा रही है. वरीय सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अलग से माईकिंग के द्वारा प्लेटफार्म पर घूम घूम कर उद्घोषणा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दिशा में कटिहार रेलमंडल के डीआरएम स्वयं महाकुंभ की और जाने और आने वाली सभी ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहे है. रेलमंडल अंतर्गत सुरक्षा अधिकारियों और उनके टीम द्वारा मंगलवार की रत स्टेशन पर ट्रेन आने के पूर्व से ही सभी यात्रियों को उनके आरक्षित बोगी के सामने खड़ा करवा दिया गया. जबकि जर्नल में यात्रा करने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओ को जर्नल बॉगी के प्लेसमेंट की जगह पर खड़ा करवा दिया गया. स्टेशन पर प्लेटफार्म में कोच डिसप्ले बोर्ड की सुविधा अपडेट किया गया है. जिससे ट्रेन के आने पर कोई भी अफरातफरी न मचे और सभी यात्री अपने अपने कन्फर्म सीट पर आराम से चले जायें. व
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है