सर्दी के मौसम को लेकर ट्रेनों में लगाये गये उन्नत फॉग सिस्टम
कोहरा में भी नियमित चलेगी ट्रेन
कटिहार. सर्दियों के मौसम और कोहरे के दौरान सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे सक्रिय कदम उठा रहा है. सर्दियों के महीनों के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए इस जोन द्वारा कई उपाय लागू किये गये हैं. जिनमें रेलपथों की दृश्यता और संरक्षा, ओएचई ओवरहेड उपकरण, टीआरएस ट्रैक्शन रोलिंग स्टॉक आदि जैसे महत्वपूर्ण मानदंड शामिल हैं. कम तापमान के दौरान रेल और वेल्ड विफलताओं को रोकने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे द्वारा आवश्यकतानुसार एलडब्ल्यूआर, सीडब्ल्यूआर पर डि-स्ट्रेसिंग करने के साथ-साथ रेल ज्वाइंट की पूरी जांच और लूब्रिकेशन किया जा रहा है. आवश्यक आपूर्ति के लिए रेल विफलता स्थलों की पहचान की गयी है. रेल स्थितियों की सटीक निगरानी सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देशों के अनुसार शीतकालीन मौसम की गश्त को जीपीएस-सक्षम निगरानी के साथ सुदृढ़ किया गया है. अत्यधिक कोहरे का ट्रेन के परिचालन पर नहीं होगा असर कोहरे की समस्या से निपटने के लिए रेलवे ने वास्तविक समय पर नेविगेशन के साथ ट्रेन चालकों की सहायता के लिए उन्नत फॉग पास उपकरण लगाये हैं. जिससे दृश्यता कम होने के बावजूद सुरक्षित और समय पर ट्रेन परिचालन किया जा सकेगा. उन्नत तकनीकों का उपयोग करके त्रुटियों का जल्द पता लगाने और जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करने के लिए ट्रेन की छतों, अंडर-गियर घटकों, इंजनों और रोलिंग स्टॉकों का संरक्षा निरीक्षण सख्ती से किया जा रहा है. अल्ट्रासोनिक फ्लो डिटेक्शन व आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया ट्रैक निगरानी और अनुरक्षण को प्राथमिकता देते हुए संभावित खतरों की पहचान के लिए अल्ट्रासोनिक फ्लो डिटेक्शन और आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है. इस प्रकार, निर्बाध संचार और परिचालन विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सिग्नलिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है. फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण और नियमित मॉक ड्रिल के साथ आपातकालीन तैयारियों को भी सुदृढ़ किया गया है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए इन उपायों के साथ-साथ अन्य उपायों की प्रगति को ट्रैक करने के लिए एक मजबूत फीडबैक तंत्र लागू किया है. चुनौतीपूर्ण सर्दियों और कोहरे के मौसम में संरक्षा, यात्री सेवा को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है