फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
हसनगंज. प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के रामपुर कोशपाली गांव में पुलिस ने मारपीट कांड में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर ईश्तेहार चिपकाकर जल्द आत्मसमर्पण करने की बात कही है. थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि राजकुमार पोद्दार उर्फ महाराज पोद्दार पिता विजय पोद्दार साकिन रामपुर कोसपाली के विरूद्ध कोर्ट के आदेश के अनुपालन में जो मारपीट के पूर्व कांड में अभियुक्त हैं. इसके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए इश्तेहार चिपकाया गया. मौके पर पुलिस ने उक्त अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाकर जल्द आत्मसमर्पण करने की बात कही है, नहीं तो बड़ी कार्रवाई होगी. बताया कोर्ट के निर्देश पर अभियुक्त के घर इस्तेहार की कारवाई की गई है. इस अवसर पर एस आई धर्मेंद्र कुमार व एसआई अर्जुन कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है