अमदाबाद थाना में बुधवार को थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने प्रखंड के विभिन्न डीजे संचालकों के साथ बैठक कर डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध के संबंधित जानकारी दी. इस दौरान शपथ पत्र भराया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाय. स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे कई लोगों को डीजे की तेज आवाज में कई बार अपराधीक घटनाएं भी घटित हो जाती है. जिसका पता बाद में लोगों को चलता है. इन सब पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश है. जिसे लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के डीजे संचालकों को बुलाया गया था एवं प्रशासनिक निर्देश के संबंध में जानकारी देते हुए 42 डीजे संचालकों से शपथ पत्र भरवाया गया. निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह के कार्यक्रम में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. लाउडस्पीकर बजाने पर कोई रोक नहीं है. यदि डीजे बजाते पकड़े गए तो एक लाख रुपए का जुर्माना भरना होगा. साथ ही कानूनी कार्रवाई होगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है