डंसने के बाद जहरीले सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा युवक
इलाज के बीच में ही युवक फरार होकर पहुंचा झाड़ फूंक वाले बाबा के पास
आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर पंचायत अंतर्गत राय टोली गांव निवासी गोकुल राय का 30 वर्षीय पुत्र टीमपा राय को जहरीले सांप ने डंस लिया. इस दौरान वह अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज शुरू किया गया. लेकिन वह झाड़-फूंक के लिए अस्पताल से फरार हो गया. स्थिति बिगड़ने पर ग्रामीण सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बताते चलें की टीमपा राय मजदूरी करने के लिए अपने ही गांव में गया था. मजदूरी के दौरान युवक को जहरीली सांप ने डंस लिया. युवक ने भी बहादुरी दिखाते हुए जहरीली सांप को पकड़ लिया और हाथों में रस्सी बांधकर सांप को अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंच गया. जिसके बाद देखते ही देखते लोगों के भीड़ जुट गयी. सांप एवं युवक को देखने के लिए आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों महिला एवं पुरुषों की भीड़ लग गयी. अस्पताल में डॉ सकील अहमद, डॉ तसनीम, डॉ संजय, डॉ श्याम किशोर, रियाज़ अहमद, नजरुल आलम सहित चिकित्सकों की पूरी टीम ने युवक के जान बचाने के लिए घंटों तक लगातार इलाज किया जा रहा था. इसी बीच मौका पाकर प्राथमिक उपचार के दौरान युवक अस्पताल से भाग निकला और फिर झाड़ फूंक वाले बाबा के शरण में जा पहुंचा. जहां युवक के स्थिति को बिगड़ता देख ग्रामीणों ने बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार से दूरभाष पर संपर्क कर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को भेजकर युवक के बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. दस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने कहा कि झाड़ फूंक के चक्कर में युवक की मौत हो गयी. सीओ रिजवान अहमद ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है