विवाहिता की हत्या कर शव को रेल ट्रेक पर फेंका, तस्वीर से पिता ने पहचाना

विवाहिता की हत्या कर शव को रेल ट्रेक पर फेंका, तस्वीर से पिता ने पहचाना

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 6:31 PM

कटिहार आजमनगर रेलवे कमलपुर फाटक पर पिछले दिनों एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था. शव की पहचान बलिया बैलोन थाना के बिशनपुर पंचायत की शेखपुरा निवासी चमरू शर्मा की 21 वर्षीय पुत्री चांदनी देवी के रूप में हुई है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया. रेलवे फाटक पर शव मिलने के बाद पिता चमरू शर्मा ने अपनी बेटी का ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. मृतका चांदनी देवी के पिता चमरू शर्मा ने कहा, दो साल पूर्व बेटी चांदनी का विवाह आजमनगर थाना के पोरला जलकी पंचायत निवासी सुबोल शर्मा पिता अरुण शर्मा से की थी. अपनी हैसियत के अनुसार बेटी का कन्यादान करते हुए यथाशक्ति हर चीज को पूरा किया था. शादी के कुछ महीने के बाद ही बेटी के ससुराल पक्ष द्वारा मेरी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कई बार मेरी बेटी के साथ मारपीट भी की गयी. जिसको लेकर तीन बार पंचायत भी हुई. पिता चमरू शर्मा ने कहा कि 16 जनवरी को मेरी बेटी के साथ ससुराल में फिर विवाद हुआ. मेरा दामाद सुबोल शर्मा, मेरी बेटी को लेकर अपनी बहन रूमा देवी के यहां चला गया. वहां पर भी दोनों के बीच विवाद हुआ. बहन ने 18 जनवरी को मुझे फोन किया कि आपकी बेटी गायब हो गयी है. कहीं भाग गई है. मैंने सभी जगह अपनी बेटी को ढूंढा, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला. 21 जनवरी को मुखिया पति अरब आलम से पता चला कि कमलपुर फाटक के पास एक महिला का शव रेल के पटरी से बरामद हुआ है. जब शव के फोटो को देखा तो वह मेरी बेटी चांदनी थी. पिता ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि दहेज की खातिर मेरी बेटी की हत्या कर उनके ससुराल वालों ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. दूसरी तरफ शव मिलने के बाद पति सुबोल, सास- ससुर तथा लड़के की बहन रूमा देवी सभी फरार बताए जा रहे है. पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मुखिया पति अरब ने कहा कि यह हृदय विदारक घटना है. दहेज को लेकर लड़के के पक्ष द्वारा प्रताङित किया जा रहा था. जिसको लेकर पंचायत भी हुई है. पुलिस इसे गंभीरता से जांच करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version