मतदान के बाद अब जारी है कयासों का दौर

मतदान के बाद अब जारी है कयासों का दौर

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:55 PM

कटिहार. लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में यूं तो मतदान संपन्न हो गया है पर सियासी चर्चा जोरों पर है. मतदान संपन्न होने के बाद से ही जीत हार को लेकर तरह तरह के आकलन लगाये जा रहे है. मतदाताओं ने जिस तरह अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उसे सियासी जानकार का पसीना भी छूट रहा है. जीत हार को लेकर विश्लेषण नहीं कर पा रहे हैं. सियासी चर्चाओं में यह बात जोर-शोर से चल रही है कि कोई भी उम्मीदवार या उनके समर्थक पूरे दावे के साथ अपनी जीत सुनिश्चित नहीं बता सकते हैं. दरअसल मतदाताओं ने अंतिम समय तक अपने मूड का एहसास होने नहीं दिया है. हालांकि यह भी लगभग तय हो चुका है कि यहां मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के बीच ही है. पर दोनों प्रमुख उम्मीदवारों में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. यह कहना अभी मुश्किल है. इसके लिए चार जून का इंतजार करना पड़ेगा. यह अलग बात है कि अपने अपने तर्क के जरिये दोनों गठबंधन के समर्थक व कार्यकर्ता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है. जीत हार के कयासों के बीच चर्चा के केंद्र में 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम भी है. इस चुनाव में किस विधानसभा में कौन से प्रत्याशी को कितना वोट मिला है. उसके आधार पर भी मौजूदा लोकसभा के चुनाव परिणाम को लेकर आकलन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी ने चुनाव लड़ा था तथा महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को करीब 57203 वोटों के अंतर से पराजित किया था.

पिछले चुनाव परिणाम के आधार पर भी हो रहा आकलन

मतदान के बाद लोग अपने-अपने तरह से जीत हार का आकलन करने में जुटे हैं. कमोवेश हर जगह इन दिनों चुनाव की ही चर्चा हो रही है. शुक्रवार को हुए मतदान के बाद लोग परिणाम को लेकर अपना अपना तर्क दे रहे हैं. इस बीच चुनावी जानकार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी मौजूदा चुनाव का विश्लेषण कर रहे हैं. इसके आधार पर जीत हार को लेकर अपने-अपने दावे किये जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के चुनाव में मौजूदा एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को 559423 वोट मिला था. जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के तारिक अनवर को 502220 वोट मिला था.

कटिहार में दुलाल को मिला था सर्वाधिक वोट

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की ओर से जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी ने जीत हासिल की थी. श्री गोस्वामी को सर्वाधिक वोट कटिहार विधानसभा क्षेत्र में मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में श्री गोस्वामी को 102340 वोट मिला था. जबकि उसके निकटतम प्रतिद्वंदी श्री अनवर को 57094 वोट मिला था. 17 वीं लोकसभा चुनाव में गोस्वामी को कदवा में 93469 व अनवर को 71813 वोट प्राप्त हुआ था. बलरामपुर में श्री गोस्वामी व श्री अनवर को क्रमशः 75134 व 129053 वोट मिला था. प्राणपुर में जदयू के श्री गोस्वामी को 95837 व कांग्रेस के श्री अनवर 92924 मत हासिल हुआ था. इसी तरह मनिहारी में दुलाल को 92476 व तारिक को 83647 वोट हासिल हुआ था. बरारी विधानसभा क्षेत्र में जदयू के दुलाल को 99728 वोट मिला था. जबकि कांग्रेस के तारिक को 67513 वोट प्राप्त हुआ था. पोस्टल बैलेट से प्राप्त मत में दुलाल की 439 व तारिक को 176 वोट प्राप्त हुआ है.

बस जीत-हार को लेकर ही चर्चा

18 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान होने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. पर जीत हार को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चाएं चल रही है. आगामी चार जून को मतगणना के बाद ही यह पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधा है. लेकिन कटिहार संसदीय क्षेत्र में जीत हार को लेकर अपने अपने दावे किये जा रहे है. सियासी जानकार के साथ-साथ कोई भी दावे के साथ अपनी जीत सुनिश्चित नहीं बता पा रहे है. मतदाताओं ने इस बार बड़ी चालाकी से मतदान किया है. अंतिम समय तक मतदाताओं ने अपने मूड का इजहार नहीं किया. यही वजह है कि लोगों को चुनावी गणित समझने में परेशानी हो रही है..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version