Loading election data...

Agniveer Bharti 2024: कटिहार के गढ़वाल मैदान में होगी अग्निवीर की बहाली, इस रैली भर्ती में 12 जिले के युवा ले सकेंगे भाग

Agniveer Bharti 2024: कटिहार के गढ़वाल मैदान में अग्निवीर की बहाली के लिए रैली भर्ती का आयोजन किया गया है. आयोजित भर्ती में 12 जिले के युवा ले सकेंगे.

By Radheshyam Kushwaha | November 11, 2024 7:36 PM

Agniveer Bharti 2024: भागलपुर. सेना भर्ती कार्यालय सिरसा मिलिट्री कैंप कटिहार के भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल ने अग्निवीर की बहाली को लेकर सूचना जारी की है. भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित 12 जिलों के लिए कटिहार के गढ़वाल मैदान (आर्मी कैंप) में 25 नवंबर से चार दिसंबर तक तिथिवार सुबह 4:00 बजे से रैली भर्ती का आयोजन किया जायेगा.

भागलपुर के लिए

इसमें 27 नवंबर को केवल भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 979 अग्निवीर जीडी पद के लिए आयोजन किया जायेगा. 30 नवंबर को अग्निवीर कार्यालय सहायक, एसकेटी (स्टोर कीपर टेक्निकल) के 112 पद और अग्निवीर टेक्नीशियन के 611 पद और एक दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन (ट्रेड्समैन ) आठवीं व अग्निवीर टीडीएन 10वीं के लिए (भागलपुर बांका सहित सभी 12 जिलों ) भर्ती रैली आयोजित की जायेगी.

किस जिले के कब भर्ती

अग्निवीर जीडी पद के लिए 25 नवंबर को कटिहार व बांका जिला के अभ्यार्थियों के लिए, 26 नवंबर को बेगूसराय, 27 नवंबर को भागलपुर, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिला के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी. 30 नवंबर को सभी जिले के अग्निवीर कार्यालय सहायक, स्टोर कीपर टेक्निकल व अग्निवीर टेक्नीशियन के लिए और एक दिसंबर को सभी जिले के लिए अग्निवीर टीडीएन आठवीं व अग्निवीर टीडीएन 10वीं के लिए भर्ती रैली आयोजित की जायेगी.

Also Read: Kanya Uthan Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ पाने के लिए मोबाइल से करें आवेदन, जानें आसान प्रक्रिया

अभ्यर्थी ये कागजात लेकर पहुंचे

सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में अपने शैक्षणिक, आवासीय, जाति और चरित्र प्रमाणपत्र की मूल प्रति जिला प्रशासन द्वारा निर्गत प्रति के साथ भाग लेना है.

12 जिलों के युवा ले सकेंगे भाग

कटिहार, भागलपुर, बांका, मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्णिया, खगड़िया, सहरसा, अररिया व किशनगंज

Exit mobile version