– 28 जनवरी तक कोढ़ा के तीन कृषि समन्वयक व एक किसान सलाहकार प्रतिनियुक्त कटिहार मुख्यायमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार में 28 जनवरी को आगमन निर्धारित है. उनके आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारी में जुटा है. कृषि विभाग भी इसको लेकर तैयारी जोर शोर से करने में जुट गया है. खासकर किसानों को किसी तरह की समस्या न हो इसका ख्यान रखा जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार का कोढ़ा के रामपुर पंचायत में आगमन संभावित है. इसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने किसानों की समस्या समाधान को लेकर कोढ़ा के कृषि समन्वयक दीपक कुमार पटेल, कृषि समन्वयक संजय यादव, लल्लन कुमार एवं किसान सलाहकार कोढ़ा बिंजी के अरूण सिंह को सीएम के प्रगति यात्रा कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि सीएम बिहार सरकार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम 28 जनवरी काे प्रखंड कोढ़ा के रामपुर पंचायत में संभावित है. कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे भारत सरकार, बिहार सरकार के योजनाओं का लाभ किसानों को मिला है. उनका कोई बकाया या शिकायत हो तो उनका सम्पादन कार्यालय को सूचित करते हुए तुरंत समाधान करना सुनिश्चित करें. इस कार्य के लिए इनको 20 जनवरी से 28 जनवरी तक रामपुर पंचायत कोढ़ा में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही निर्देश दिया है कि प्रतिदिन किसानों से सम्पर्क स्थापित कर उनके शिकायत का समाधान करते हुए जैविक कोरिडोर अंतर्गत सभी निमित वर्मी वीट के ऊपर सेड बनवाने, पीट में केंचुवा, गोबर का भराव एवं पीट पर योजना सम्बंधित जानकारी अंकित करना सुनिश्चित करें. साथ ही प्रगति यात्रा के नोडल पदाधिकारी उपपरियोजना निदेशक आत्मा के शशिकांत झा को प्रतिविदन नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है