झांकी में कृषि विभाग विभाग को मिला पहला स्थान
झांकी में कृषि विभाग विभाग को मिला पहला स्थान
कटिहार गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित राजकीय समारोह में प्रभारी मंत्री नीरज कुमार सिंह के समक्ष विभिन्न विभागों की ओर से झांकी निकाली गयी. जिला स्तरीय चयन समिति की ओर से कृषि विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. कृषि विभाग की झांकी में मुख्य रूप से पराली जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने सहित कई तरह की जानकारी उपलब्ध करायी गयी. जबकि शिक्षा विभाग एवं निर्वाचन विभाग को क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कृषि विभाग व अन्य चयनित विभागों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है