12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास ऐप के प्रति गंभीर नहीं हैं कृषि विभाग के कर्मी, कम बना रहे उपस्थिति

विकास ऐप के प्रति गंभीर नहीं हैं कृषि विभाग के कर्मी, कम बना रहे उपस्थिति

– डीएओ ने दिखाई सख्ती, कृषि विभाग के पदाधिकारियों को लिखा पत्र – हर हाल में कर्मियों की विकास ऐप पर दर्ज करायें उपस्थिति, कई को स्पष्टीकरण कटिहार कृषि विभाग में बिहार कृषि एटेंडेस सिस्टम मोबाइल एप विकास से क्षेत्रीय कर्मचारियों, पदाधिकारियों को प्रतिदिन कार्यालय में ससमय उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश है. असर बेअसर होने पर बीएओ मिथिलेश कुमार ने सख्ती बरती जा रही है. सहायक निदेशक उद्यान, रसायन, पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार, उद्यान पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी कृषि समन्वयक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार को 16 जनवरी को एक पत्र देकर अनिवार्य रूप से ससमय उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश दिया है. पत्र में कहा, कृषि निदेशक बिहार पटना के द्वारा 28 दिसम्बर 2023 एवं 13 जनवरी 25 के जारी पत्र आलोक में बिहार कृषि एटेंडेंस सिस्टम मोबाइल एवं विकास द्वारा सभी क्षेत्रीय कर्मचारी, पदाधिकारियों को प्रतिवेदन अपने कार्यालय स्थल से अनिवार्य रूप से ससमय उपस्थिति एक जनवरी 24 से बिहार कृषि एटेंडेंस सिस्टम मोबाइल एप विकास के माध्यम से दर्ज करने सम्बंधित निर्देश प्राप्त हुआ है. विभाग द्वारा बिहार कृषि एटेंडेंस सिस्टम मोबाइल एप विकास के संचालन के लिए मार्गदशिका उपलब्ध पूर्व करा दिया गया है. सभी कर्मियों द्वारा विकास एप पर उपस्थिति बनाया जा रहा है. लेकिन कुछ कर्मियों द्वारा बीच-बीच में विकास एप पर उपस्थिति नहीं बनाया जाता है. यह चिंतनीय है. ऐसे कर्मियों के समीक्षोपरांत पाये जाने पर उनका मानदेय, वेतन अवरूद्ध कर दिया जायेगा. सभी को निर्देश दिया गया है कि बिहार कृषि एटेंडेंसस सिस्टम मोबाइल एप विकास के माध्यम से शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करायें. कृषि सन्वयक बारसोई व फलका किसान सलाहकार को पूछा गया स्पष्टीकरण विकास एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं कराये जाने को लेकर बारसोई कृषि समन्वयक अफजल एवं फलका सोहथा उत्तर के किसान सलाहकार प्रताप कुमार को डीएओ मिथिलेश कुमार द्वारा स्पष्टीकरण किया जा चुका है. स्पष्टीकरण 16 जनवरी को किया गया है. बताया गया कि निदेशालय स्तर से 27 दिसम्बर को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में प्राप्त निदेशक के आलोक में किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक के गत दस दिनों की उपस्थिति विवरणी की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद जिला अंतर्गत दो किसान सलाहकार एवं एक कृषि समन्वयक द्वारा 20 दिसम्बर से 29 दिसंबर तक विकास एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं किया गया है. जबकि जिला मुख्यालय स्तर से बार-बार विभिन्न पत्रों से विकास एप पर उपस्थिति दर्ज करने के लिए सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक को निदेशित किया गया है. बावजूद इनके द्वारा वरीय पदाधिकारी के निदेशक का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. यह वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना एवं स्वच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. स्पष्टीकरण संतोषजनक, ससमय प्राप्त नहीं होने की स्थिति में इन सभी का मानदेय, वेतन अवरूद्ध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें