लीग मैच में आकाश इलेवलन कटिहार ने हाजीपुर को हराया

लीग मैच में आकाश इलेवलन कटिहार ने हाजीपुर को हराया

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:36 PM

मनिहारी मनिहारी रेलवे काॅलोनी मैदान में सीआइएसएफ जेपी क्रिकेट टूर्नामेंट का लीग मैच गुरूवार को खेला गया. हाजीपुर व आकाश इलेवन कटिहार के बीच खेला गया. हाजीपुर ने 19 ओवर 3 बॉल में 172 रन पर ऑल आउट हो गया. जवाब में आकाश इलेवन कटिहार ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया. कटिहार के जीत में आकाश सिंह ने अहम भूमिका निभायी. आकाश सिंह ने 25 रन बनाये. विपक्षी टीम के बहुमूल्य तीन विकेट भी झटके. सीआईएसएफ जेपी कप कोर कमेटी के अध्यक्ष उत्तम पासवान ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आकाश सिंह को दिया. मौके पर आयोजक कमेटी अध्यक्ष उत्तम पासवान, संतोष पासवान, अमीत झा, लव पासवान, छोटू पासवान, अमीत यादव, अन्नु पोद्दार, राहुल गुंजन, जोनी, चंदन पासवान, रमन लाल, कुणाल, दिलीप, मिथुन, अमीत, विदुर, श्रवण, बम्बा, अमृत, गोलू, गुलाब, आदित्य, प्रिंस, मोनू, पारले आदि मौजूद थे. काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी ने इस रोमांचक मैच का आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version