गुरु अंगद देव जी महाराज का 521वां महान प्रकाश उत्सव पर अखंड पाठ आरंभ

तीन दिनों तक अखंड पाठ अनवरत जारी रहेगा

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:57 PM

प्रतिनिधि, बरारी. खालसा पंथ के गुरु अंगद देव जी महाराज का 521वां महान प्रकाश उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ अखंड पाठ से किया गया. गुरुद्वारा श्रीगुरु नानक सत्संग सभा बड़ी भैसदीरा में शुक्रवार को गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का अखंड पाठ हेड ग्रंथी भाई ज्ञानी गुरुसेवक सिंह ने अरदास कर आरंभ किया. जो तीन दिनों तक अखंड पाठ अनवरत जारी रहेगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुंदन सिंह, महासचिव सरदार दर्पण सिंह, पूर्व प्रधान सरदार पिंकू सिंह ने बताया कि गुरु की नगरी कांतनगर वासी गुरु की साजी नवाजी संगत गंगा कटाव से विस्थापित होकर लक्ष्मीपुर पंचायत के बड़ी भैसदीरा गांव में सरकार द्वारा सीज जमीन पर बसाया गया. जहां काफी संख्या में सिख रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुद्वारा साहिब जो गंगा दार्जलिंग सड़क पर बड़ी भैसदीरा में अवस्थित हैं. तीन दिवसीय गुरुपर्व का आरंभ अखंड पाठ के साथ शुक्रवार को हो गया है. शनिवार को अखंड पाठ का मध्य शब्द गायन होगा. रविवार को दस बजे श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ समाप्ति उपरांत भव्य पंडाल में दीवान सजेगा. सजे दीवान में उत्तर प्रदेश के बनारस से हजुरी राज्ञी जत्था भाई नरेंद्र सिंह एवं तख्त हरिमंदर पटना साहिब से कथा वाचक गुणी ज्ञानी के द्वारा शव्द कीर्तन, गुरुवाणी का श्रवण कराया जायेगा. तीन दिवसीय गुरुपर्व में प्रखंड के इलाके की संगत के सहयोग से किया जा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, ज्ञानी त्रिलोक सिंह, सरदार बचन सिंह, पप्पू सिंह, निक्कू सिंह, बोबी सिंह, गुरजीत सिंह, करतार सिंह, साहेब सिंह, निहाल सिंह सहित संगत गुरुपर्व को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version