23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारह से पंद्रह लाख रुपया की देनदारी को लेकर अखिलेश की गोली मारकर की थी हत्या

बारह से पंद्रह लाख रुपया की देनदारी को लेकर अखिलेश की गोली मारकर की थी हत्या

– 48 घंटे में पुलिस ने कांड का उद्भेदन करते हुए पांच आरोपित को हथियार के साथ किया गिरफ्तार- तारिक के पास 7 लाख, दिलीप सहित अन्य अपराधियों के पास भी अखिलेश का बकाया था रुपया फोटो 31 कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी, मौजूद एसडीपीओ 2 धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व गिरफ्तार आरोपित प्रतिनिधि, कटिहार जिले के कोढ़ा थाना पुलिस ने महज 48 घंटा के अंदर हत्या के मुख्य आरोपित सहित पांच आरोपितों को दो कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने बुधवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि 30 दिसंबर की सुबह 6:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम पवई स्थित बरंडी नदी के किनारे धोबिया घाट के बांध पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई करने पर जानकारी हुई कि मंटू यादव पिता सुरेश यादव, कोठी टोला पवई वार्ड नंबर 13, थाना कोढ़ा जिला कटिहार के भाई अखिलेश यादव का शव है. मृतक के भाई मंटु यादव के फर्द बयान के आधार पर तारिक साह पिता स्व शेख ताहिर को प्राथमिकी अभियुक्त बनाते हुए अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया था. तारिक एवं दिलीप ने रुपये की लेनदेन को लेकर अखिलेश की कर दी थी हत्या उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. गठित छापेमारी दल ने सूचना संकलन कर एवं वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्त्रोत के आधार पर कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को चिन्हित कर उसके गतिविधि को देखते हुए गठित छापामारी दल के द्वारा विभिन्न जगहों पर छापामारी किया गया. छापेमारी के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि कांड के नामजद अभियुक्त तारिक साह गोंदवाड़ा ग्राम में अपने घर में छिपा हुआ है. गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए गोंदवाड़ा अभियुक्त के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी किया. पुलिस को देख अपराधी भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर भाग रहे अपराधी तारिक को गिरफ्तार किया. कांड में संलिप्त अन्य अज्ञात अपराधी के बारे में कड़ाई से पुछताछ करने पर उक्त कांड में अपनी संलिप्तता करते हुए कांड में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में बताया. पुलिस ने तारिक के निशानदेही पर छापेमारी कर कांड में संलिप्त चार अन्य अपराधियों दिलीप यादव पिता माधो यादव कोठी टोला वार्ड नंबर 13, गुलशन कुमार पिता छतु साह मिर्जापुर वार्ड वार्ड नंबर 7, रंजीत कुमार उर्फ बालु साहेब पिता लखन दास मिर्जापुर एवं विपीन यादव पिता रामविलाश यादव कोठी टोला पवई सभी थाना कोढ़ा जिला कटिहार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल एक अन्य अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दिलीप यादव के निशानदेही के आधार पर बराण्डी नदी के किनारे घटनास्थल से 100 मीटर के दूरी पर बांस बिट्टी में छिपा कर रखे दो देशी कट्टा एवं तीन खोखा को बरामद किया गया है. सात लाख मांगने पर साजिश के तहत सभी बकायेदारों ने गोली मारकर की हत्या अखिलेख यादव मृतक एवं गोंदवाड़ा निवासी तारिक के साथ अपना कारोबार करता था. जिस क्रम में मृतक अखिलेश यादव का तारिक के पास करीब सात-आठ लाख रूपया बकाया था. अन्य गिरफ्तारी अपराधी कर्मी के पास भी मृतक का करीब पांच-छह लाख रूपया बकाया था. जिसे मृतक के द्वारा बार-बार मांगने पर तारिक एवं दिलीप ने अखिलेश की हत्या के साजिश रच दी. उसे पार्टी के बहाने बांध पर बुलाया. जहां पहले से छह अपराधी मौजूद थे. इसके बाद सभी खाना खाया तदोपरांत वहां मौजूद सभी अपराधियों के सहयोग से दिलीप एवं तारिक ने तीन गोली उसके सीने पर उतार दी. गिरफ्तार तारिक एवं गुलशन के विरुद्ध थाना में पूर्व भी मामले दर्ज हैं. सभी गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें