एल्बेंडाजोल की दवा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में खिलायी जायेगी
एल्बेंडाजोल की दवा स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में खिलायी जायेगी
कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के सभागार में बुधवार को एमडीए कार्यक्रम के तहत संध्याकालीन समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने की. सभी पंचायतों के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे. अभियान की प्रगति और क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक ने निर्देश दिया कि डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा केवल स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में ही लोगों को निर्धारित डोज में खिलाई जाय. कोई भी व्यक्ति दवा सेवन से वंचित न रहे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने फाइलेरिया उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया. दवा से जुड़ी किसी भी अफवाह पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिया. अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर निगरानी व सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है