मतदान को लेकर कटिहार जिले की सभी सीमाएं सील
जिला प्रशासन ने कहा, भयमुक्त वातावरण में होगा मतदान
कटिहार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भयमुक्त वातावरण में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का दावा किया है. कहा है कि शुक्रवार को होनेवाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है. इस बार मतदान के दौरान जिले के सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. लोकसभा चुनाव के लिए इस बार कुल 2154 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं. चुनाव कार्य में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सेक्टर पदाधिकारी, जोनल तथा सुपर जोनल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं. इसके साथ ही जिले के सभी प्रवेश द्वारों पर सशस्त्र पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. कटिहार के पुलिस सभी सीमाओं पर स्थित थाना पुलिस को कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है