प्राथमिकता में शामिल कर होगा नगर निगम में चहुमुखी विकास : मेयर

वार्ड 41 में 11.32 लाख की लागत से बनी सड़क का मेयर ने किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:48 PM

कटिहार. नगर निगम कटिहार क्षेत्र अंतर्गत 15वीं वित्त आयोग मद से वार्ड 41 में 11.32 लाख की राशि से निर्मित पेवर ब्लॉक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन निगम की महापौर उषा देवी अग्रवाल, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. महापौर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि कटिहार शहर के सभी 45 वार्डों का चौमुखी विकास उनका लक्ष्य है. पीसीसी सड़क पेवर ब्लॉक एवं विभिन्न वार्डों में नाले का निर्माण के साथ कटिहार शहर का चौमुखी विकास को लेकर वे प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 41 में सभी कच्ची सड़कों का विभाग द्वारा मापी कराकर सड़क बनाने की प्रक्रिया में कार्य किया जा रहा है. कई कच्ची सड़क बनाकर तैयार है. जिसमें 11.32 लाख की लागत से जमील अख्तर के घर से योगेश सिंह के घर तक एवं अयुब के घर से मुन्ना के घर तक एवं रियाज के घर से तबरेज के घर होते हुए रंजीत मंडल के घर तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया. महापौर ने कहा कि वार्ड 41 में आने वाले कुछ महीनों में विभिन्न सड़कों का निर्माण किया जाना है. वार्ड 41 निवासी सौरभ कुमार मालाकार ने कहा कि योजना बद्ध तरीके से वार्ड 41 के सभी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री युवा वार्ड 41 के पार्षद प्रतिनिधि सौरभ कुमार मालाकार, जिला उपाध्यक्ष रिंकू यादव, समाजसेवी मुन्नी देवी, चंदन यादव, बुदुल सिंह, मुलायम यादव, मंजूर आलम, रुस्तम खान सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version