एलायंस क्लब ने सन्नी किक्रेट के एकेडमी को हराया
एलायंस क्लब ने सन्नी किक्रेट के एकेडमी को हराया
कटिहार राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में रविवार का मैच पुल बी में एलायंस क्रिकेट एकेडमी बनाम सन्नी क्रिकेट एकेडमी के बीच 40-40 ओवरों का खेला गया. सन्नी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 156 रन बना पायी. सन्नी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत कुमार ने 38 रन और सत्यम कुमार ने 34 रन बनाये. एलायंस से गेंदबाजी करते हुए नीतीश चौधरी ने तीन विकेट और अमन खान,साहिल अंसारी और हसन रजा सभी ने क्रमशः 2-2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलायंस क्रिकेट क्लब ने 22.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर 157 रनों के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया. एलायंस क्रिकेट क्लब की तरफ से रोहन कुमार ने 6 छक्के की मदद से सर्वाधिक 41 रन और लल्ला ने 27 रन बनाये. सन्नी क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में आकर्ष सिंह ने एक विकेट लिये. निर्णायक असद और आशुतोष कुमार रहे. सोमवार का मैच बारसोई क्रिकेट क्लब और सन्नी क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है