एलायंस क्रिकेट क्लब ने लिबर्टी को 119 रनों से हराया
एलायंस क्रिकेट क्लब ने लिबर्टी को 119 रनों से हराया
डीएम व डीसीएलआर ने क्रिकेट लीग में लिया हिस्सा डीएम मनेश कुमार मीणा ने 41 रन देकर तीन व डीसीएलआर ने 36 रन देकर एक विकेट लिये कटिहार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए का पहला मैच ग्रुप बी में एलायंस क्रिकेट क्लब बनाम लिबर्टी क्रिकेट क्लब के बीच रविवार को खेला गया. टॉस एलायंस क्रिकेट क्लब कप्तान इशरफुल लल्ला ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एलायंस ने सलामी बल्लेबाज रोहन कुमार के 52 रन, इशरफुल के 36 और नीतीश चौधरी के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 226 रन बनाये. लिबर्टी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरनब ने 55 रन दे कर 5 विकेट, कटिहार के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने 41 रन दे कर तीन विकेट जबकि उप समाहर्ता भूमि सुधार मनकेश्वर कुमार ने 36 रन दे कर एक विकेट चटकाये. मैच की खास बात रही कि कटिहार जिला क्रिकेट लीग के 41 साल के इतिहास में पहली बार किसी जिला पदाधिकारी ने एक खिलाड़ी के तौर पर किसी टीम की ओर से पंजीकृत हो कर जिला लीग के पूरे मैच में भाग लिया और अपने स्पेल के पूरे ओवर डाले़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15 रनों का योगदान दिया. भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने पांच ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट लिया़ लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिबर्टी क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 107 रनों पर ढेर हो गयी. राजकुमार 28 रन, सईद अनवर 28 रन बनाये, एलायंस क्रिकेट क्लब की ओर से सूरज कुमार ने 5 ओवर में 10 रन देकर 6 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच बने़ पदाधिकारियों के खेल को देखने के लिए कटिहार रेल मंडल के डीसीएम और जिला पदाधिकारी की धर्मपत्नी संगीता मीणा पूरे मैच के दौरान उपस्थित रहे. इसके अलावा कटिहार नगर निगम के आयुक्त संतोष कुमार, नगर निगम के एसडीओ अमर झा, स्थानीय वार्ड पार्षद अरुण यादव, डीपीआरओ कटिहार, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव जावेद आलम , संयोजक संजीव सिंह, हेमन ट्रॉफी कटिहार के पूर्व कोच मनीष सिंह, टूर्नामेंट समिति के मुकेश यादव, भरत भूषण झा, बद्रे अलाम खान, गौतम कुमार, अफाक शाहिद अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह, खिलाड़ी संघ के प्रतिनिधि शशि रंजन, अंपायर विनय झा उपस्थित रहे. कमेंट्री की भूमिका पूर्व हेमन खिलाड़ी विशाल यादव सहित एक अन्य ने निभाई जबकि आज के ऑफिसियल अंपायर सर्वेशब कुमार और मो असद थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है