12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डंडखोरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष बनाये गये अमलेंदु सिंह

जिला के डंडखोरा थाना पर हुए हमले व पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

अधिकांश पुरुष पुलिस के भय से गांव छोड़कर फरार

कटिहार. जिला के डंडखोरा थाना पर हुए हमले व पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसी बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल की ओर से थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश महतो को निलंबित किये जाने के बाद अभी तक नये थाना अध्यक्ष का पदस्थापन नहीं हुआ है. अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह फिलहाल प्रभारी थाना अध्यक्ष के दायित्व में हैं. माना जा रहा है कि जब तक नये थाना अध्यक्ष का पदस्थापन नहीं हो जाता है, तब तक अमलेंदु सिंह ही थाने की कमान संभालेंगे. इधर घटना के चौथे दिन भी थाना परिसर में आम दिनों की तुलना में चहल-पहल कम रही. दूसरी तरफ नवादा गांव में भी सन्नाटा पसरा रहा. अधिकांश पुरुष घर से बाहर ही रहे हैं. इधर सोमवार को पूर्णिया रेंज के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल द्वारा डंडखोरा थाना का किये गये निरीक्षण तथा उसके बाद उनकी ओर से जारी रिपोर्ट से स्थानीय पुलिस महकमा बैक फुट पर आ गयी है. डीआईजी के इस रिपोर्ट से पुलिस की कलई खुल गयी है. साथ पुलिस पदाधिकारी पर भी सवाल उठने लगे है.

घटना के चौथे दिन भी नवादा गांव में पसरा रहा सन्नाटा

घटना के चौथे दिन मंगलवार को भी नवादा व आसपास के गांव में सन्नाटा पसरा रहा है. नवादा गांव एवं उससे सटे हुए गांव के लोग गांव छोड़कर इधर-उधर छिपे हुए है. गांव के कुछ घरों में महिलाएं व बच्चे नजर आ रहे है. अधिकांश पुरुष घर में नहीं है. स्थानीय महिलाओं ने बातचीत में कहा कि गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है तथा डरे हुए है. लोगों को इस बात की डर सता रहा है कि कभी भी पुलिस छापेमारी कर उन्हें पकड़ कर ले जा सकती है. कई लोगों ने कहा कि इस घटना से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई जिस तरह से हो रही है. उससे हम लोगों के बीच दहशत बना हुआ है. स्थानीय कई महिलाओं ने कहा कि जिस तरह पुलिस ने शनिवार को गांव में आकर मुखिया एवं उनके रिश्तेदारों के घरों सहित कई घरों में तोड़फोड़ व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. उससे लोग डरे एवं सहमे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel