वेतन भुगतान की मांग को लेकर एंबुलेंस चालक गये हड़ताल पर
वेतन भुगतान होने तक चाकलों का हड़ताल रहेगा जारी
कटिहार. बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ इंटक बैनर तले 102 एंबुलेंस के चालक इएमटी अपनी चार महीने के बकाया वेतन भुगतान तथा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. चालक इएमटी के हड़ताल पर जाने से पूरे जिले में 102 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप हो गयी. सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस चालकों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के मुख्य संरक्षक सह इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने किया. इंटक जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा की 102 एंबुलेंस के चालक व ईएमटी को पिछले चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में चालक ईएमटी के परिवार के बीच भुखमरी की नौबत आ गयी है. दुर्गा पूजा, दीपावली जैसे त्यौहार में वेतन न मिलना कितना दुखदाई है. इसके बावजूद भी अधिकारियों की शिथिलता के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि हमारे छह सूत्री मांगे हैं. जब तक यह पूरा नहीं किया जाता है. तब तक 102 एंबुलेंस के चालक ईएमटी का अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा. इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अमर कुमार सिंह, सचिव अब्दुल मतीन, कोषाध्यक्ष मणिकांत झा, अशोक शर्मा, प्रकाश कुमार, विजय कुमार, मनोज कुमार, दुलाल कांति, कैलाश सहनी, अशोक ठाकुर, सुनील पासवान, रंजन कुमार शंभू कुमार सुमन, पूरन मंडल, संजय पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है