12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमस भरी गर्मी के बीच खूब छका रही लोगों को बिजली

खपत बढ़ने से लोड शेडिंग के सहारे हो रही आपूर्ति

कटिहार. मौसम के बदलते मिजाज के बीच उमस भरी गमी में बिजली भी लोगों को लोगों को खूब छका रही है. दिन हो या रात मौसम एक सामान होने से गर्मी इतनी हो रही है कि पंखे की हवा लोगों को लू चलने का अहसास करा रही है. इससे लोगों का जीना मुश्किल साबित हो रहा है. लगातार तापमान के बढ़ने के कारण बिजली की खपत अधिक होने के कारण विभाग लोड शेडिंग के सहारे आपूर्ति को विवश है. लोड शेडिंग के सहारे हो रही आपूर्ति के कारण विभाग कभी इस मोहल्ले तो कभी उस मोहल्ले बिजली आपूर्ति करा रहा है. इससे दिन में किसी तरह लोग काट रहे हैं. रात होते ही बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान हैं. हर आधे घंटे पर बिजली के गुल होने और घंटों नहीं आने के कारण रात में उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है. जिसका नतीजा है कि आमजन के अलावा बच्चे से लेकर बुजूर्ग तक रतजग्गा कर समय काटने को विवश हो रहे हैं. बिजली गुल होने की शिकायत पर भी विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. अलग-अलग समय में अलग-अलग मोहल्लों में आपूर्ति बहाल होने से लोग परेशान हैं. खासकर इंडस्ट्रीयल इलाके में बिजली की स्थिति काफी खराब है. कई वार्ड पार्षदों की माने तो बिजली की स्थिति करीब एक पखवाड़ा से काफी खराब है. वार्ड नम्बर 37 की शोभा देवी, वार्ड तीस के नितेश सिंह उर्फ निक्कू, वार्ड 41 के आमजनों में चंदन यादव, भाजपा के सौरभ मालाकार, वार्ड नम्बर चार के साबीर, वार्ड दो के मुसर्रत जहां, वार्ड नम्बर एक के मुनीलाल उरांव समेत अन्य की माने तो किसी भी वार्ड के मोहल्ले में एक सामान बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है.

समय पर बिजली बिल जमा करने के बाद भी समुचित नहीं मिल रही बिजली

कई पार्षदों की माने तो विभाग को समय पर बिजली बिल जमा करने के बाद भी उनलोगों को समुचित बिजली नहीं मिल रही है. उमस भरी गमी में परेशानी बढ जाती है. किसी-किसी वार्ड में देर तक बिजली कटे रहने के कारण पानी से लेकर मोबाइल चार्जिंग तक की समस्या बढ़ जाती है. कभी-कभी इन्वर्टर तक जवाब दिये जाने के कारण और अधिक परेशान हो जाते हैं. कभी इस वार्ड तो कभी उस वार्ड के मोहल्ले में आपूर्ति होने से वार्डवासियों की सुननी पड़ रही है. खासकर रात में अचानक बिजली गुल होने के कारण परेशानी बढ़ जा रही है. खपत के अनुसार बिजली आपूर्ति से लोगों को राहत मिलेगी. इस ओर विभाग को ध्यान देने की जरूरत है.

कहते हैं सहायक अभियंता

अधिक खपत बढ़ जाने की वजह से लोड शेडिंग के सहारे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. कहीं- कहीं कार्य होने की वजह से शटडाउन लिया जाता है. कार्य समाप्ति के पश्चात आपूर्ति बहाल कर दी जाती है. डहेरिया में अधिक लोड के कारण तीन दिनों से कार्य किया जा रहा था. जिसकी वजह से इसके आसपास के वार्ड में बिजली प्रभावित हो जाती थी. कार्य पूरा कर लोड कम करने के उद्देश्य से बरमसिया पावर हाऊस पर लोड दिया गया है. रात में अधिक डिमांड की वजह से कहीं-कहीं लोकल फॉल्ट आ जाती है. जिसे समय पर मरम्मत करा आपूर्ति बहाल कर दी जाती है.

ऋतुराज माणिक, सहायक अभियंता विद्युत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें