अमीन अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सत्यापन कराने का निर्देश

अमीन अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सत्यापन कराने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 7:00 PM

प्रतिनिधि, कटिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव के दिशानिर्देश के आलोक में कटिहार जिला के लिए अमीन पद के लिए आवंटित अभ्यर्थी स्वाति कुमारी के कागजात का सत्यापन किया जायेगा. इसके लिए संबंधित अभ्यर्थी स्वाति कुमारी को आदेश दिया गया है कि वह सभी वांछित कागजातों के साथ दिनांक 14-01-2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे जिला स्थापना प्रशाखा, कटिहार में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. यदि निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं हो पायेंगे तो सभी वांछित कागजातों का सत्यापन दिनांक 15-01-2025 को किया जायेगा. इस आशय से संबंधित जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र, पहचान पत्र मूल के साथ छायाप्रति। (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, चालक अनुज्ञप्ति), शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ छायाप्रति (मैट्रिक एवं इंटर), आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ छाया प्रति, जाति प्रमाण पत्र,क्रिमिलेयर रहित प्रमाण पत्र की छाया प्रति, सभी प्रमाण-पत्र सही है तथा गलत पाये जाने पर उनकी नियुक्ति रद्द कर दी जायेगी एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने से संबंधित शपथ पत्र मूल, न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र मूल, चरित्र प्रमाण पत्र, तीन पासपोर्ट साईज फोटो व यदि पूर्व में नियोजित, पदस्थापित है तो संबंधित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version