6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केस नहीं उठाने पर अमोद ने अंजली की गोली मारकर की थी हत्या

अंजली हत्याकांड के आरोपित को पुलिस ने प्रतियुक्त हथियार को किया बरामद

कटिहार. पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर नौ स्थित 21 वर्षीय युवती अंजली कुमारी के हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपित को एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने गुरुवार को अपने कक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते एक अगस्त को पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिमोहन मंडल की पुत्री अंजली कुमारी की सोये अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संदर्भ में मृतक के परिजनों के बयान पर पोठिया थाना में पूर्णिया के टीकापट्टी थाने के नंदगोला निवासी अमोद कुमार पिता सुखाड़ू मंडल समेत अन्य आरोपितों के विरुद्ध हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी थी. हत्याकांड के आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामशंकर कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार, सिपाही नीरज कुमार सिपाही आयुष कुमार, चौकीदार पिंटू पासवान को लेकर छापेमारी टीम गठित की गयी. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई बार छापेमारी की. लेकिन आरोपित फरार था. इधर, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित टीकापट्टी आया हुआ है तथा वह बाहर कहीं फरार होने की फिराक में है. इसकी जानकारी मिलते हैं, गठित टीम ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके निशानदेही पर छापेमारी कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया.

जेल से आने के बाद कर दी हत्या

जब पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की तो उसने अपने स्वीकृत बयान में बताया कि लगभग चार साल से अंजली से प्यार करता था. इस बीच आरोपित ने अंजलि का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था. कुछ दिनों के बाद किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कहां सुनी हो गयी. इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपित ने उसका वह वीडियो वायरल कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने केस दर्ज करा दी. जिस कारण उसे जेल जाना पड़ा. जेल से बाहर आने पर जब आमोद ने अंजलि को केस उठाने के लिए कहा तो वह केस उठाने से इनकार कर दी. इसी बात को लेकर आरोपित ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें