बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के लिए 14 करोड़ की राशि स्वीकृत
बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के लिए 14 करोड़ की राशि स्वीकृत
बलिया बेलौन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान कटिहार में बाबा गोरखनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की घोषणा के एक सप्ताह के अंदर राज्य मंत्री परिषद ने 14 करोड़, 25 लाख, 71 हजार की राशि स्वीकृत कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय सिंह ने कहा की बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के विकास के लिए 14 करोड़, 25 लाख, 71 हजार की राशि पर्यटन विभाग ने जारी की है. बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने में प्राणपुर विधायक निशा सिंह, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी, जदयु युवा पूर्व राष्ट्रीय सचिव सलाउद्दीन, गया के विधान पार्षद अफाक अहमद खान, डीएम मनेश कुमार मीणा, मंदिर न्यास समिति के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ दीक्षित श्र्वेतम के प्रयास की सराहना करते हुए कहा की बाबा गोरखनाथ धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने में इन सबों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मंदिर न्यास कमेटी एवं शिव भक्तों की ओर ने सभी का आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है