बलिया बेलौन सालमारी स्टेशन के समीप इंदिरा गांधी चौक बाजार में सड़क किनारे कई पेड़ हैं. इंदिरा गांधी चौक से सालमारी दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्ग में पीपल और कदम का पेड़ रास्ते की ओर काफी झुका हुआ है. जिससे रास्ते पर चलने वाले राहगीरों में भय का माहौल है. सालमारी बाजार के किराना दुकानदार रानी साह ने बताया कि कदम का पेड़ रास्ते से गुजरने वाली सड़क के किनारे बिजली तारों के ठीक नीचे है. जिस कारण बरसात और शीतलहर के दिनों में पेड़ को छूने से बिजली के झटके लगता है. जिससे जान माल की क्षति होने की संभावना बनी रहती है. उक्त आशय को लेकर नागरिक संघर्ष समिति केअंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव व लक्ष्मीकांत प्रसाद ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में इन पेड़ों को काटकर रास्ते से हटाये जाने की जानकारी मिल रही है. लेकिन अब तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई है. प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रही है. सबों ने एक स्वर में उक्त समस्याओं पर अपेक्षित कार्रवाई का आग्रह वन विभाग के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है