Loading election data...

कटिहार रेल मंडल के एक इंजीनियर व एक ट्रैकमैन बर्खास्त

एम्पलाइज यूनियन डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर जांच कर कार्रवाई करने का किया मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:48 PM

कटिहार. कटिहार रेल मंडल अंतर्गत एकलखी रेलवे स्टेशन के आई यार्ड में अप लाइन पर किमी 215/3-4 रेलवे लाइन रेलवे ट्रैक का फीस प्लेट खुलने के मामले में एक इंजीनियर व एक ट्रैकमैन को बर्खास्त कर दिया गया है. इन दिनों रेलवे में ट्रेनों का डिरेल होकर दुर्घटनाग्रस्त होना या फिर एक ही ट्रेक पर दो ट्रेन आ जाने से भारी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि पूर्व कुछ घटना में यह बात सामने आई कि इस प्रकार की घटना को असामाजिक तत्व अंजाम दे रहे हैं. कुछ घटनाओं में आतंकी कनेक्शन भी सामने आए हैं. ऐसे में दो इंजीनियर की बर्खास्तगी को लेकर एनएफरेलवे के एम्पलाइज यूनियन में नाराजगी है तथा डीआरएम को ज्ञांपन सौंप कर न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की है तथा बर्खास्तगी के आदेश को वापस लेने की बात कही है. जबकि जूनियर इंजीनियर डीसी कुमार एवं ट्रैकमैन विकी उरांव को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. डीसी कुमार ने संघ से कहा कि घटना की व्यापक जांच किए बिना अनुचित तरीके से निशाना बनाया गया है. जमीनी हकीकत की जांच करने के लिए विस्तृत जांच आवश्यक है. ऐसा प्रतीत होता है कि संभावित चूकों को नजरअंदाज करते हुए दुर्घटना की जिम्मेदारी असंगत रूप से डाली जा रही है.

एंप्लाइज यूनियन के सचिव ने डीआरएम दिया ज्ञापन

एंप्लाइज यूनियन के अधिकारी ने कहा कि चौकीदार की जांच के अनुसार, सुबह 8 बजे तक फिशप्लेट लगी हुई थी और जब चाबी वाला मौके पर पहुंचा तो उसने पाया कि फिश प्लेट खुली हुआ था, इस छोटी सी अवधि में फिशप्लेट को आसानी से नहीं खोला जा सकता है. क्योंकि वहां मौजूद चौकीदार ने बताया कि क्लैंप को पूरी रात में केवल दो बार कसने की जरूरत होती है. यह बाहरी लोगों की ओर से उपद्रवियों और तोड़फोड़ की गतिविधि का मामला हो सकता है. इस मामले में कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर उचित जांच की मांग की है. यूनियन ने कहा कि इस मामले की उचित जांचों उपरांत दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाये. जांच में पूरी पारदर्शिता हो नहीं तो हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने उचित न्याय का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version