कुरसेला कुरसेला रेलवे स्टेशन पर शनिवार की अहले सुबह ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. रेल ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़े शव को देखने स्टेशन पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गयी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक का सिर ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह कुचला गया था. पहनावे में वृद्ध ने लुंगी उपर से शर्ट स्वेटर पहन रखा था. स्टेशन अधीक्षक ने घटना का जानकारी नवगछिया जीआरपी थाना को दी. जीआरपी थाना के अधिकारियों ने कुरसेला रेल स्टेशन पर पहुंच कर आवश्यक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम में नवगछिया लेकर चले गये. कुरसेला स्टेशन अधीक्षक कलानंद प्रसाद व नुतन कुमार ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब 03367 अप बैशाली ट्रेन से अधेड़ व्यक्ति की कटकर मौत हो गयी. ट्रेन सुबह 5.52 बजे कुरसेला रेल स्टेशन पर पहुंची थी. ट्रेन के स्टेशन से खुलने के बाद यह घटना घटित हुई. उसके बाद 6 बजे स्टेशन अधीक्षक को इसकी जानकारी मिली. स्टेशन के एक नम्बर ट्रैक पर शव के होने से लाइन संख्या चार से इंटर सिटी एक्सप्रेस और हाटे बजारे को गुजारा गया. सुबह 6 बजे से दस बजे तक एक नंबर रेल ट्रैक परिचालन के लिए बाधित बना रहा. शव को उठा कर ले जाने के बाद एक नंबर ट्रैक पर परिचालन शुरु हो सका. संभावना जतायी गयी कि वृद्ध ने आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी. चर्चा में बताया गया कि रात में वृद्ध को स्टेशन पर घुमाते देखा गया था. इनके मौत का सही वजह क्या है. यह पुलिस जांच और परिजनों के सामने आने पर ज्ञात हो सकेगा. समाचार प्रेषण तक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है