ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत
कटिहार स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर हुई दुर्घटना
कटिहार. कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर सोमवार की संध्या एक अज्ञात व्यक्ति की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा मृतक के क्षत-विक्षत शव को चिह्नित करने में जुट गयी. जीआरपी ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म संख्या तीन से होकर एक मालगाड़ी गुजर रही थी. प्लेटफार्म के दक्षिणी छोर स्थित ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी क्षत विक्षत शव को देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने मृतक की पहचान वेंडर के रूप में की, लेकिन नाम नहीं बता पाया. घटना की जानकारी मिलते ही रेल थानाध्यक्ष अलाउद्दीन खान जीआरपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश करते हुए शव की पहचान में जुट गयी. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव की पहचान की जा रही है.