कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह की आयु पूरी कर चुके शिशुओं के लिए अन्नप्राशन दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में शिशुओं को पहली बार खीर खिलाकर ऊपरी आहार की शुरुआत करायी गयी. फुलवरिया, मखदमपुर, पवई सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह आयोजन किया. केंद्र की सेविकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. सेविका डेज़ी कुमारी, इन्दु कुमारी, शिरोमणि, कुमारी सुनीता, रोशिता, शांति हांसदा, प्रेमलता, पिंकी सहित अन्य सेविकाओं ने अपने-अपने केंद्रों पर बच्चों का अन्नप्राशन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

