कटिहार अरुण चौधरी सरस्वती शिशु मंदिर कटिहार में राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवाई वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच में आंख, कान, नाक विशेषज्ञ डॉ डीके भगत, महिला रोग विशेषज्ञ शशि किरण, जनरल फिजिशयन डॉ आशीष कुमार, दंत डॉक्टर लीलाधर महेश्वरी एवं नर्स ज्यमंती कुमारी ने मरीजों की जांच कर इलाज किया. 200 लोगों का स्वास्थ्य जांच के साथ दवाई भी निःशुल्क दी गयी. बुद्धू चौक, बांध मुसहरी ग्राम, बरमसिया के मरीज पहुंचे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के सचिव अमित कुमार गुप्ता उर्फ़ बबलू गुप्ता, संरक्षक अशोक कुमार साह, प्रधानाचार्य रेखा देवी, आचार्य अभिमन्यु, नीतू,, नेहा, वर्षा, नीलू एवं संघ परिवार के जगदीश, रामलला, राजू, राजेंद्र, सुमन सिंह, चन्दन झा, संतोष, अजीतकंठ, संतोष सिन्हा, जीतेन्द्र की भूमिका अहम रही. विद्यालय के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत की संस्कृति की विचारधारा से पुरी दुनिया को अवगत कराया. आज भी उनके शिकागो में दिये गये भाषण को याद किया जाता है. विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर बेहतर उच्च शिक्षा के साथ साथ बेहतर संस्कार भी देता है. सभी अभिभावकों को अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए सबसे बेहतर विकल्प शिशु मंदिर को बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है