आरबीएचएम जूट मिल की 55 एकड़ जमीन के लिए संघर्ष का किया ऐलान
विभिन्न संगठनों की रविवार को हुई बैठक, लिये गये कई निर्णय
कटिहार. स्थानीय राजेंद्र आश्रम जिला इंटक कार्यालय में कटिहार जिला इंटक से संबंधित सभी यूनियनों में कटिहार मजदूर संघ इंटक, कंस्ट्रक्शन लेबर यूनियन सीएलयू, 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ इंटक, बिहार स्टेट होटल इंप्लाइज यूनियन, मिशन स्कूल कर्मचारी संघ, बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आहूत की गयी. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आरबीएचएम जूट मिल के लगभग 55 एकड़ जमीन पर नये सिरे से उद्योग लगाने को लेकर संघर्ष किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कटिहार जिले में श्रमिकों के हक और हुकुक को लेकर संघर्ष करने में कभी पीछे नहीं हटूंगा. बैठक में सर्वसम्मति एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया गया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में संघ के अध्यक्ष विकास सिंह को चुनाव लड़वाने का निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों ने स्पष्ट कहा कि अगर किसी भी परिस्थिति में हमारे नेता विकास सिंह को कांग्रेस से उम्मीदवार नहीं बनाया गया तो हम लोग विकास सिंह को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए अधिकृत करते हैं. विकास सिंह जहां रहेंगे संघ के एक-एक सदस्य चट्टानी एकता के साथ उनके साथ खड़ा रहेगा. अध्यक्ष विकास सिंह ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं और साथियों का आदेश सर आंखों पर साथियों का जो निर्णय होगा मैं उसे स्वीकार करने के लिए कटिबद्ध हूं. इस अवसर पर पर संघ के वरीय नेता पूरन महतो, हरेंद्र मिश्रा, लालमोहन सिंह, मोहनलाल सिंह, हीरा सिंह, दिवाकर चौधरी, उदय झा, सुधीर श्रीवास्तव, हैदर, संजीत झा, संजय चौधरी, अमरनाथ शर्मा, प्रकाश कुमार महतो, अमर सिंह, प्रकाश सिंह, अब्दुल मतीन, मणिकांत झा, ममता सिंह, सुनीता शर्मा, गुड़िया देवी, सविता देवी, सीता देवी, गोपाल पासवान, हारुन, जयप्रकाश यादव, उत्तम ठाकुर, अशोक मंडल, अवधेश राम, बिंदेश्वरी राम, सुमित कुमार, रफीक, श्याम केवट, वीरेंद्र केवट, चंदन मंडल, अखिलेश यादव, शोएब मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है