20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण का किया गया आयोजन

जवाहर नवोदय विद्यालय कोलासी में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण का किया गया आयोजन

प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, कोलासी में मंगलवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला कला एवं संस्कृति अधिकारी कटिहार रीना गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रीना गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ की. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजेश कुमार ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया. अंग्रेजी शिक्षिका भारती पाण्डेय के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं ने काव्यपाठ प्रस्तुत किया. जो अत्यंत प्रभावी एवं मनमोहक था. तत्पश्चात, विद्यालय के प्राचार्य ने 2023-24 के दौरान विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद, हिंदी शिक्षकों मनीष कुमार पीजीटी हिंदी, कन्हैया चौहान हिंदी, विष्णु कुमार मिश्रा टीजीटी हिंदी के मार्गदर्शन में कक्षा 12 के विद्यार्थियों द्वारा जगदीश चंद्र माथुर द्वारा रचित एकांक नाटक का मंचन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकोत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें