आज से जिले में दो दिनों तक मनेगा अपार मेगा दिवस
आज से जिले में दो दिनों तक मनेगा अपार मेगा दिवस
– राज्य परियोजना निदेशक ने डीइओ को दिया दिशा-निर्देश कटिहार शिक्षा विभाग के निर्देश पर सोमवार व मंगलवार को अपार दिवस मनाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह ने डीईओ को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिया है. डीइओ को लिखे पत्र में राज्य परियोजना निदेशक ने कहा है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार कक्षा पहली से 12 में अध्ययनरत सभी छात्रों का शतप्रतिशत अपार आईडी निर्माण के लिए कृत संकल्पित है. सभी विद्यालयों में 10 एवं 11 फरवरी 2025 को तृतीय अपार मेगा दिवस मनाने का निर्देश भारत सरकार द्वारा दिया है. अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं का अपार आईडी निर्माण कराया जा सके. मेगा अपार दिवस के लिए कई तरह का दिशानिर्देश दिया. अपार आईडी निर्माण करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रकार के प्रबंधन वाले विद्यालय इस मेगा अपार दिवस में भाग लें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी नामांकित छात्रों का अपार आईडी निर्माण को गति प्रदान करते हुए इस पर ध्यान केन्द्रित करें. साथ ही निर्धारित तिथि तृतीय मेगा अपार दिवस को सफल बनाना सुनिश्चित किया जाय. कक्षा नौ से 12 में नामांकित सभी बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ अपार आईडी निर्माण पर ध्यान दिया जाय. निजी विद्यालयों पर ध्यान केन्द्रित करें डीइओ को दिये दिशानिर्देश में एसपीडी में कहा है कि अपार आईडी निर्माण में निजी विद्यालयों की भागीदारी अधिक से अधिक सुनिश्चित कराया जाय तथा इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों, संस्था को प्रोत्साहित किया जाय. साथ ही अपार आईडी निर्माण के बारे में आम जन तक पहुंच और जागरूकता बढ़ाने के लिए सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर बैनर और पोस्टर के माध्यम से संदेश प्रसारित करें. राष्ट्रीय शिक्षाN नीति 2020 के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है