वातावरण को स्वच्छ रखने व स्वच्छता अपनाने की अपील

एसडीएम ने छात्र-छात्राओं से तथा समस्त बारसोई प्रखंड वासियों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता अपनाने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 11:17 PM

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय आबादपुर में अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई दीक्षित स्वेतम व प्रखंड विकास पदाधिकारी बारसोई हरिओम शरण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बारसोई मुमताज अहमद व विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ इकबाल हुसैन ने संयुक्त रूप से श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत शुक्रवार को की. मौके पर एसडीएम ने छात्र-छात्राओं से तथा समस्त बारसोई प्रखंड वासियों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता अपनाने की अपील की. 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले उक्त अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही. स्वच्छता को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने में अपना योगदान देने की अपील की. मौके पर स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का स्लोगन दिया गया. इस दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नपं कार्यालय परिसर में कुल पांच पौधे लगाये गये. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छ भारत अभियान को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश रंजन, अशरफ कौशर, तस्लीमुद्दीन, शिशिर झा, नागमणि चौधरी, मुस्ताक हुसैन, गीता सिंहा, शैलेश यादव, प्रतिभा महतो, अमर कुमार, अभिषेक सिंह, पप्पू यादव, तस्किन अंसारी, विजय चौधरी, प्रेमनाथ पासवान, प्रियंका कुमारी, प्रियंका प्रकाश, फरहा नाज, चन्द्रप्रकाश यादव, रविरंजन कुमार, आरिफ हुसैन, शिखा कुमारी, दीप मंडल एवं नजीर अहमद मुख्य रूप से मौजूद थे.

पंचायत स्वच्छता स्वयं सेवकों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

समेली. नेहरू युवा केंद्र, कटिहार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार सह यूथ पावर स्वयं सेवी संगठन व पंचायत स्वच्छता स्वयं सेवकों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कर्यक्रम यूथ पावर कार्यालय भरेली से स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंडल, महिला मंडल सहित सैकड़ों पंचायत स्वच्छता स्वयं सेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूथ पावर अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल ने अपने संबोधन में बताया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सामना देखा था. उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी. बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया. अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार व राज्य सरकारों ने स्वच्छ भारत, निर्मल भारत के तर्ज़ पर सभी विभागों को दिशा निर्देश जारी करते हुए लोहिया स्वच्छता जागरूकता अभियान को व्यापक पैमाने पर चलाने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि स्वच्छता जागरूकता अभियान की शुरुआत नवनिर्मित सार्वजनिक कृष्ण मंदिर मलहरिया, यूथ पावर कार्यालय परिसर, पंचायत भवन परिसर, उप स्वास्थ्य केंद्र, सार्वजनिक राधाकृष्ण मंदिर मलहरिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलहरिया के मैदान, शिव मंदिर परिसर, राम-जानकी मंदिर भरेली सहित सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्थलों, सभी प्रमुख सड़कों तथा गलियों को साफ-सुथरा रखने का प्रस्ताव लिया गया है. यह अभियान लगातार दो अक्तूबर तक चलाये जाने का संकल्प लिया गया. यूथ पावर कार्यसमिति सदस्य सुभाष कुमार हिटलर, विनोद सरदार, विजय कुमार पासवान, निशांत कुमार सोनू, स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजीत कुमार, अमरेन्द्र कुमार मंडल, दिवाकर कुमार राय, बिनोद मंडल, आमोद कुमार मंडल, रंजीत कुमार, कृष्ण रविदास, निरंजन कुमार मंडल, अवधेश यादव, चंदन कुमार मंडल, छोटू कुमार, विकास कुमार पासवान, गुड्डू कुमार, कपिल देव मंडल, दिलखुश भारती, गणेश महलदार, इंदल मल्लिक, राजेश पासवान, श्रवण कुमार, प्रमोद कुमार पासवान, दीपनारायण पासवान आदि स्वयंसेवकों के भागीदारी से इसे व्यापक बनाया जा रहा.

छात्रों ने पेंटिंग बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

कोढ़ा. स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कोढ़ा नगर पंचायत के विभिन्न विद्यालययों में कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढ़ा के बच्चों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का निरीक्षण मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रूपा कुमारी के द्वारा किया गया. प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल हन्नान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढ़ा के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे. नगर पंचायत कोढ़ा के कर्मी आईटी ब्वॉय कुमार सत्यम, एमटीएस नारायण झा, एमटीएस सुरज कुमार सिंह, विकास कुमार, नगर पंचायत के सभी कर्मी के साथ विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे. स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर कोढ़ा नगर पंचायत के विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोढ़ा के बच्चों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version