रक्तदान दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने की अपील
स्वास्थ्य विभाग राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जायेगा.
कटिहार. स्वास्थ्य विभाग राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के तत्वावधान में आगामी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर ब्लड सेंटर सदर अस्पताल कटिहार में सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के साथ समन्वय बैठक की गयी. प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ जेपी सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में बजरंग दल, नेहरू युवा केंद्र, लियो क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, तेरापंथ, टीम विंग्स, लायंस क्लब, एमरा क्लब आदि संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर ब्लड सेंटर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आर सुमन, सीडीओ डाॅ असरफ रिजवी, प्रभारी डीआइओ डाॅ एस सरकार भी मौजूद रहे. जबकि मंच का संचालन डीपीएम (डेप्कू) शौनिक प्रकाश ने किया. बैठक में मंच पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों ने जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से रक्तदान दिवस के मौके पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने की अपील की. पदाधिकारी ने सभी संस्थाओं से कहा कि आप सभी के सहयोग से ब्लड सेंटर में कभी भी ब्लड की कमी नहीं हुई है. अब जैसे संस्थानों के बदौलत ही जिले के थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को हम ब्लड मुहैया करा पाते हैं. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाले संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर काउन्सेलर डाॅ आभा कुमारी, डाॅ बैद्यनाथ, मीनू कुमारी, जीएनएम डाली आनंद, डीईओ सन्नी पोद्दार, लैब टेक्नीशियन रविशंकर झा, परवेज जाफर असर्फी, राम निलेखन, हेमन्त कुमार, रेशमा परवीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है