16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा को प्रदूषण से बचाने की अपील

मनिहारी गंगा घाट पर नौका अभियान चलाकर प्रदूषण से बचाने की अपील की गयी. एनसीसी की ओर से आयोजन किया गया.

मनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर नौका अभियान चलाकर प्रदूषण से बचाने की अपील की गयी. एनसीसी की ओर से आयोजन किया गया. गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने को लेकर कानपुर से कोलकाता तक निकली एनसीसी का नौका अभियान निकला है. सोमवार को मनिहारी गंगा घाट नौका अभियान पहुंचा. मनिहारी गंगा घाट पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, 35वीं बटालियन एनसीसी पूर्णिया ग्रुप कमांडेंट मनीष वर्मा, उप कमांडेंट एनसीसी नैनिताल राजेश सिंह के नेतृत्व मे आये सभी टीमों का स्वागत किया गया. उप कमांडेंट ने बताया कि नौका अभियान का मुख्य उद्देश्य गंगा को निर्मल बनाना है. 21 अक्तूबर को कानपुर के अटल घाट से इसका शुरूआत किया गया है. बारह सौ किलोमीटर की दूरी नाव से तय की जा चुकी है. इस अभियान में अब तक बिहार झारखंड सहित 13 राज्यों के एनसीसी के छात्र छात्रा भाग ले चूके है. इस अभियान के तहत हर चिन्हित जगहों पर ठहराव कर आसपास के लोगों को गंगा की साफ सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है. भारत देश की सभी नदियां हमारे संस्कृति का जननी है. जिसमे गंगा माता को सर्वप्रथम माना जाता है. इस नौका अभियान से एनसीसी के छात्र-छात्राओं को गंगा माता के प्रति ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया गया है. 35वीं बटालियन पूर्णिया के ग्रुप कमांडेंट ने कहा कि इस अभियान से पूर्णिया प्रमंडल के एनसीसी छात्र छात्रा को इस अभियान से सीख मिलेगी. वे गंगा नदी की साफ सफाई को लेकर लोगो को जागरूक करेंगे. मुख्य पार्षद लाखो यादव ने एनसीसी के इस अभियान का तारीफ की. एनसीसी का यह अभियान अनूठी पहल है. गंगा नदी पुरे देश का धरोहर हैं. इन्हें स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेवारी है. मौके पर समाज सेवी प्रमोद झा, उमेश यादव, करण मानश, कून्दन यादव, नीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद थे. मनिहारी गंगा घाट पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें