30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरिया पंचायत के पर्यवेक्षक के खिलाफ डीडीसी व बीडीओ को दिया आवेदन

शौचालय निर्माण की जांच करने के लिए रुपये मांगने का लगाया आरोप

डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरिया पंचायत के पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी द्वारा शौचालय जांच के क्रम में मोबाइल फोन से एक हजार की रिश्वत मांगने संबंधी ऑडियो वायरल हो रहा है. हालाकि वायरल ऑडियो की प्रभात खबर नहीं करता है. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकार द्वारा 12000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. लाभुक पुतली देवी पति किशोर रविदास एवं अर्पण देवी पति पंकज रविदास ने बताया कि पंचायत पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी शनिवार शाम 7:00 बजे मेरे घर शौचालय जांच के लिए आयी थी. पर्यवेक्षक बॉबी ने कहा कि मैं शौचालय जांच एवं जियो टेक करूंगी. जांच के लिए आपको 1000 देना होगा तभी आपका शौचालय की राशि भुगतान की जायेगी. नहीं तो आपके आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया जायेगा. वही पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी के द्वारा फोन में किये गये बातचीत के क्रम में ऑडियो कॉल को रिकॉर्ड कर लिया गया था. जिसमें पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी के द्वारा रिश्वत मांगने की बात की जा रही है. सौरिया पंचायत के मुखिया निरंजन मंडल ने बताया कि पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी की बहाली अवैध तरीके से हुई है. बॉबी कुमारी इस पंचायत की नहीं है. उसका पंचायत भोगांव करियात वार्ड संख्या 10 प्रखंड पूर्व पूर्णिया, जिला पूर्णिया पड़ता है. नियमावली के अनुसार सौरिया पंचायत के पर्यवेक्षक का बहाली होनी चाहिए थी. मुखिया ने बताया कि बिना मेरे अनुमति के ही वह पंचायत में कार्य करती है और लाभुकों से अवैध रूप से रुपये वसूली करती है. कई लाभुकों ने बताया कि आये दिन पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी के द्वारा शौचालय का लाभ दिलाने को लेकर हम लोगों से 1000-2000 रुपये की मांग करती हैं. अगर हम लोग पैसा नहीं देते हैं तो हम लोगों को कहा जाता है कि तुम लोगों को लाभ नहीं मिलेगा. वही वार्ड सदस्य इजहार खान ने बताया कि पर्यवेक्षक के द्वारा काफी दिनों से अवैध वसूली का मामला चल रहा था. हम लोग कई बार पर्यवेक्षक को मना करने के बावजूद भी पर्यवेक्षक नहीं माना. इस बीच ग्रामीणों ने पर्यवेक्षक बॉबी कुमारी के खिलाफ उप विकास आयुक्त एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करते हुए पर्यवेक्षक को बर्खास्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें