पंचायत सरकार भवन निर्माण चिन्हित भूमि पर निर्माण को लेकर दिया आवेदन
पंचायत सरकार भवन निर्माण चिन्हित भूमि पर निर्माण को लेकर दिया आवेदन
प्रतिनिधि, कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मखदमपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्मित चिन्हित भूमि पर आपत्ति एवं स्थगन को लेकर ग्रामीणों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित एक आवेदन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कोढ़ा को दिया है. ग्रामीणों ने दिये गये आवेदन में मखदमपुर ग्राम पंचायत के अधिकांश लोगों का कहना है कि 17 नवंबर 2023 के अंचल कार्यालय कोढ़ा द्वारा चन्हित की गयी. भूमि जिसमें की आपत्ति लगाने की तिथि 23 नवंबर 2023 तक दी गई थी. प्राप्त सूचना के बाद हम सभी ग्रामीण मिर्जापुर, मखदमपुर, नंदग्राम जरलाही एवं झिटकिया के द्वारा तमाम जनता एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में बैठक की गयी. जिसमें पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित उपर्युक्त जमीन को लेकर काफी खेद एवं आक्रोश एवं आपत्ति है. उक्त जमीन की तुलना में ग्राम पंचायत राज मखदमपुर अवस्थित पंचायत भवन के सटे दक्षिण शिव मंदिर के संरक्षण में लगभग 60-70 वर्षों से खाली पड़ी निर्विवाद जमीन गैर मजुरवा बिहार सरकार के अंतर्गत सुलभता से उपलब्ध है. उक्त जमीन पर सामुदायिक भवन है. जिसमें विगत 20 दर्षों से ग्राम कचहरी चल रहा है. खुली जगह में सरकारी चौड़ी सड़क के किनारे स्वच्छ पर्यावरण एवं शांत वातावरण में है. जिससे पंचायत के सभी जनता सुगमता से वहां पहुंच सकते हैं. एक बड़ी आबादी सुगमता पूर्वक इससे लाभान्वित हो सकती है. आवश्यक सुविधाएं मिल सकेगी. आवेदन में नजरुल हक, सिराजुल हक, रिजवान, उपेंद्र महलदार, संतोष रजक, राकेश रविदास आदि का हस्ताक्षर शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है